Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार कक्ष में पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को समाप्त हो गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीडीओ सुमित कुमार, प्रखंड प्रमुख धनी लाल गणेश, उपप्रमुख आरफीन हुसैन, प्रशिक्षक जिब्रेल अंसारी मुख्य रूप से मौजूद थे। प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड के सभी 29 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लेकर अपने दायित्व एवं क‌र्त्तव्यों का निर्वहन कर सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी हासिल ली।

पंचायत राज विभाग के दिशा-निर्देश पर गुरुवार से शुरू हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रत्येक दिन पंचायत समिति को बिन्दुवार अलग-अलग महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ उनके सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं संचालन को लेकर जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के के पहले दिन पंचायती राज का उद्भव एवं विकास, 73वां संशोधन, बिहार पंचायती राज अधिनियम, पंचायत समिति धारा 34 से 61 की जानकारी के साथ पंचायत समिति की शक्तियां, कार्य एवं दायित्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन पंचायत समिति की स्थायी समितियां व गठन एवं कार्य, प्रखंड पंचायत विकास योजना का उद्देश्य, प्रक्रिया एवं महत्व, त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं का सुढ़ीकरण, अर्थ आवश्यकता, महत्व और स्वशासित इकाईयों के रूप में पंचायत की विशेषताएं एवं आपदा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं प्रशिक्षण के अंतिम दिन शनिवार को प्रशिक्षक जिब्रेल अंसारी ने निधि का श्रोत 15 एफसी 6वीं एसएफसी के द्वारा पंचायत समिति के कार्यों का आवंटन एवं दायरा, लेखा संधारण एवं वित्तीय प्रबंधन के बारे में बिन्दुवार चर्चा किए। इस दौरान प्रशिक्षण के द्वारा पंचायत समिति सदस्यों से भी प्रशिक्षण को लेकर उनके विचार जाने। वहीं इस मौके पर उपप्रमुख आरफीन हुसैन, अजमल सानी, पूर्व प्रमुख राधा देवी व रजिया सुल्ताना अंसारी, मुस्लिमा खातून, रीना देवी, मो जियाउल हक, शबनम फरहीन, लिली खातून, तेज नारायण यादव, असिष्टा तिग्गा, राम विनोद महतो, परमेश्वर सहनी आदि सहित अन्य पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *