सारस न्यूज, किशनगंज।
प्रखंड ठाकुरगंज के बेसरबाटी पंचायत के पिपरीथान में परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय मोहल्ले की सास, बहू तथा गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा परिवार नियोजन के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को टीका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता के सहयोग से आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय मुखिया अनुपमा देवी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी एजाज अहमद अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान बीएचएम बसंत कुमार ने विभाग द्वारा निदेशित चार गांठों के बारे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि लड़के की 21 साल और लड़की की 18 साल की उम्र के बाद ही विवाह हो, शादी के पश्चात कम से कम 2 वर्ष बाद पहली संतान हो, नवदंपति को पहले व दूसरे बच्चे के बीच में कम से कम तीन साल का अंतर हो तथा छोटा परिवार सीमित परिवार के मंत्र को अपनाते हुए दो बच्चों के बाद परिवार नियोजन का स्थाई और अस्थाई उपाय अपनाए। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत सरकार के द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन एवं क्षतिपूर्ति राशि की भी जानकारी दी।
मुखिया अनुपमा देवी ने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सास-बहू के बीच संबंध, समन्वय और संवाद के जरिये परिवार नियोजन को लेकर बेहतर माहौल कायम किया जाना है। छोटा परिवार सुखी परिवार होते हैं। उन्होंने मौजूद लोगों को सीमित परिवार के फायदे बताए और परिवार नियोजन का उपयोग करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान एएनएम मीरा कुमारी, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।