सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत ठाकुरगंज के प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के प्रांगण में, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम भाजपा नगर मण्डल, ग्रामीण मंडल मोर्चों एवं नगर युवा मोर्चा के द्वारा मिलकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि पौधारोपण से ये पौधे बड़े होकर वृक्ष बनकर हमारे वातावरण को शुद्ध वायु देते हैं तथा वायु के दूषित होने पर वृक्ष उसे शुद्ध करते रहते हैं। जिसके कारण हम शुद्ध हवा से ऑक्सीजन प्राप्त कर सकते हैं और हम सभी अह्वान करते हैं कि सभी परिवार को आज के दिन कम से कम एक पौधा लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने और अपने आसपास के पर्यावरण को संतुलित रखना है, बचाना है। वहीं भाजपा के ठाकुरगंज ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धर्मलाल सिंह व ठाकुरगंज नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष बिट्टू साह ने कहा कि हर घर से कम से कम दो पौधे लगाकर अपनी आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित करें ताकि उस समय पर्यावरण संतुलित रह सके। नगर उपाध्यक्ष अजय राय नगर महामंत्री देवाशीष विश्वास ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सभी को पौधे लगाना चाहिए ताकि ऑक्सीजन की कमी ना हो सके क्योंकि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से ही बहुत सारी मौतें हुई थी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष तरुण सिंह एवं जिला महामंत्री बिजली सिंह ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी का पौधे लगाना परम कर्तव्य है। क्योंकि जिस तरह सांस लेना हमारा काम है उसी तरह वृक्ष लगाना भी हमारा कार्य है ताकि पर्यावरण में संतुलन बना रहे। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष तरुण सिंह, जिला महामंत्री बिजली सिंह, नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धर्म लाल सिंह नगर उपाध्यक्ष अजय राय, नगर महामंत्री देवाशीष विश्वास नगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष बिट्टू साह मिठ्ठू चौधरी राहुल साह मयंक सिंह सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षिका छात्रा गण मौजूद रहे।