Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश से प्रखंड में बहने वाली नदियां महानंदा, चेंगा व मेची उफनाई।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

पर्वतीय क्षेत्रों एवं पड़ोसी देश नेपाल सहित प्रखंड में मूसलाधार के कारण प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली नदियां महानंदा, चेंगा, मेची आदि उफनाने लगी है। ये नदियां अपना रौद्र रूप घारण कर रही है। अत्यधिक मात्रा में वर्षा होने के कारण इलाके में बाढ़ का भी खतरा लोगों को सताने लगा है। कई नदियां खतरे के निशान को छूने के करीब आ गयी है। चेंगा नदी के उफान के कारण कटहलडांगी, दर्जीभिट्ठा गांव के लोग प्रभावित हैं। उनके अनानास व केले के खेत मे भारी मात्रा में पानी घुस आया है। जिससे बड़े पैमाने पर इन फसलों को क्षति पहुंचने की संभावना है। महानंदा नदी के उफान के कारण मुख्य रूप से भोलमारा पंचायत के भयंकरद्वारी गांव के अस्तित्व पर खतरा मंडरा गया है। गांव से सटे महानंदा नदी कटाव कर रही है। लोगो को भय सताने लगा है कि कही कटाव उनके गांव तक नही पहुंच जाए।

वही मेची नदी में उफान का पानी झाला, धोबीभिट्ठा, अंडाबाड़ी गांव में घुस आया है। भातगांव, भक्सरभिट्ठा गांव में भी लोगो के घरों व एसएसबी कैम्प के समीप तक मेची का पानी पहुंच चुका है। लोगो ने बताया कि यदि जलस्तर कम नही हुआ तो उन्हें गांव छोड़कर अन्यत्र शरण लेना पड़ेगा।कुछ माह पूर्व ही बनकर तैयार हुआ हारोभिट्ठा से दधीगच्छ पूल का एप्रोच को नुकसान पहुंचा है। हालांकि निर्माण कार्यकारी एजेंसी आरईओ के कनीय अभियंता अजीत कुमार ने इसे अविलंब दुरुस्त करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही पुल सहित एप्रोच के काम हुए हैं। क्षेत्र में भारी बारिश होने से रेनकट की समस्या होती हैं। इस समय रहते दुरुस्त कर लिया जाएगा एवं ग्रामीणों को आवागमन में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने नहीं दी जाएगी। शहरी क्षेत्र में भी अधिक वर्षा होने के कारण शहर के वार्ड नंबर 06 में वर्षा का पानी लोगो के घरों में घुस आया है। वही जलनिकासी नही होने के कारण शहर के वार्ड नंबर 06 में देवीलाल के घर मे पानी घुस आया। जिसे नगर पंचायत ने संज्ञान में लिया और जेसीबी के माध्यम से नाला की सफाई कर जल निकासी करवाया गया। वहीं स्थानीय अंचल व पुलिस प्रशासन ठाकुरगंज ने संयुक्त रूप से कहा है कि प्रखंड क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है, जिस कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। नदियों के बगल में रहने वाले सचेत रहें। बाढ़ का पानी गांव में घुसने से पूर्व प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थलों पर शरण लें। प्रशासन आपकी हरसंभव मदद कर सहायता पहुंचाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *