सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोगडावर व चुरली पंचायत की मुख्य सड़क माने जानेवाली धूमगढ़ चौक राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 327ई से नेपाल के सीमा पाठामारी गांव को जोड़ने वाली सड़क काफी खस्ताहाल स्थिति में है। जबकि इस मार्ग से होकर 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के ए समवाय पाठामारी बीओपी व गणेशटोला बीओपी, पाठामारी थाना, राजस्व हाट पाठामारी, सरकारी विद्यालयों आदि सहित नेपाल सीमा तक जाती हैं और इस मार्ग का प्रयोग कर करीब दर्जनभर गांव के लोग प्रतिदिन अपने आवश्यक कार्यों के लिए ठाकुरगंज प्रखंड आते- जाते हैं, पर सड़क बनने के बाद से सड़क का होनेवाले मरम्मतीकरण कार्य नहीं किए जाने से लोग गड्ढेनुमा सड़क पर चलने को विवश हैं। वहीं सड़क पर स्थापित प्राक्कलन पट्ट से स्पष्ट परिलक्षित होता है कि विभागीय उदासीनता के कारण संबंधित संवेदक से पांच वर्षीय गारंटी अवधि में रिपेयरिंग का कार्य न कराए जाने के कारण सड़क की स्थिति काफी जर्जर हुई है।
वहीं धुमगढ के सेवानिवृत शिक्षक जाहिदुर रहमान, मुजफ्फर हुसैन, पंसस नूर अली, दिलीप कुमार सिंह आदि ने बताया कि सड़क बने कई साल हो गए लेकिन कार्यकारी एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग एवं संबंधित संवेदक दिलीप मंडल द्वारा सड़क की रिपेयरिंग न होने के वजह से सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई हैं और बरसात के कारण इस सड़क मार्ग पर दर्जनों स्थानों पर तालाबनुमा गड्ढे बन गए हैं जिसपर आवागमन करना काफी दूभर हो गया है। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इसी सड़क के संबंध में स्थानीय विधायक सऊद आलम को भी ज्ञापन दिया गया था लेकिन अब तक स्थानीय विधायक के द्वारा कोई पहल नहीं की गई है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश का माहौल देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य तो दूर की बात, विधायक ने तो अब तक इस बदहाल सड़क की न तो सुधि लेने आए हैं और न कभी सड़क का निरीक्षण भी किया है। उन्होंने विधायक सहित जिला प्रशासन से उक्त सड़क की नए सिरे से सड़क का निर्माण कार्य की मांग की हैं। वहीं इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल -2 के सहायक अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य हेतु निविदा कार्य प्रक्रियाधीन है। बहुत जल्द निविदा कार्य पूर्ण कर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
