सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध करवाने के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आवास दिवस मनाया गया। जिन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत मकान निर्माण करवाए गए हैं, उनको आवास दिवस के उपलक्ष्य पर गृह प्रवेश करवाया गया। साथ ही चयनित नए लाभुकों के बीच आवास प्राप्त लाभुकों ने आवास निर्माण कार्य के अनुभवों को शेयर किया। इस संबंध में बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि जिन परिवारों के पास कच्चे या जर्जर हालत के मकान है अथवा एक-दो कमरे वाले कच्चे वाले मकान है उनको सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत पक्के मकान उपलब्ध करवाए जा रहे हैं तथा जो परिवार शेष रह गये थे उनकी सर्वे करवाकर वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस योजना के तहत पात्र परिवारों का पंजीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रखण्ड में वित्तीय वर्ष 2021-22 में लक्ष्य के अनुरूप कुल 1114 लाभुकों के बीच आवास योजना की राशि आबंटित की गई थी जिसमें से 1034 लाभुकों ने आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर गृह प्रवेश कर लिया। इसमें से अभी 80 लाभुकों ने पहली किस्त की राशि लेने के बाद आवास निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया है अथवा किसी ने घर बनना प्रारंभ भी नहीं किया है, ऐसे लाभुकों को यथाशीघ्र आवास निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह इसके बावजूद भी लाभुक आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं करते हैं तो इन पर सर्टिफिकेट वाद दायर कर राशि वसूली की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो लाभुक आवास निर्माण कार्य शुरू करने में विलंब कर रहे हैं वैसे लोगों को आगे की किस्त के राशि से फाइन वसूली भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के आदेश के आलोक में बिंदुबार क्रियाकलाप कराए जाने के निमित्त पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी एवं ग्रामीण आवास सहायक दल का गठन किया गया था जिसमें विधिवत रूप से 7 बिंदुओं पर कंडिकावार आवास दिवस मनाते हुए लाभुकों को प्रेरित किया गया। इस दौरान सरकार द्वारा मनरेगा स्कीम के तहत प्रति परिवार मजदूरों को 100 दिन का रोजगार दिए जाने के संबंध में अधिक से अधिक मजदूरों को मनरेगा स्कीम के तहत कार्य करने तथा जॉब कार्ड बनवाने के बारे में प्रेरित किया गया।
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनी लाल गणेश, भातगांव मुखिया मीरा देवी, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह सहित पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी के रुप में प्रखंड समन्वयक हिमांशु कुमार, ग्राम आवास पर्यवेक्षक शंभू कुमार, बीएओ राजेश कुमार, बीसीओ अवधेश कुमार शर्मा, कृषि समन्वयक कौशल किशोर व जटाधर सिंह, पंचायत तकनीकी सहायक मो. मुशर्रफ, कनीय अभियंता कौनैन अहमद आदि निमित पंचायत में मौजूद थे।