सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
बिहार के किशनगंज जिले अंतर्गत ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में आयोजित अमृत भारत स्टेशन योजना शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान राजद के प्रदेश महासचिव मुहम्मद मुस्ताक और लोजपा नेता व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। लोजपा व राजद नेता का आरोप है कि पीएम मोदी के द्वारा ठाकुरगंज स्टेशन को वल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिलान्यास कार्यक्रम में उन्हें रेलवे प्रशासन के द्वारा आमंत्रित तो जरूर किया गया था लेकिन उनलोगों को मंच पर बैठाना तो दूर की बात रेलवे प्रशासन के द्वारा सम्मानित तक नहीं किया गया जबकि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को स्वागत और सम्मानित किया गया। जिसका विरोध कर राजद और लोजपा के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर जमकर बबाल किया।इसी बीच राजद और भाजपा भी आपस में भीड़ गए दोनों के बीच काफी नोंक झोंक भी हुई। राजद नेता ने मंच पर चढ़कर माइक लेकर रेलवे प्रशासन की जमकर क्लास लगाई। बाद में रेलवे प्रशासन और पुलिस के द्वारा दोनों राजनीतिक दलों के नेताओ को समझाने के बाद हंगामा को शांत करवाया जा सका लेकिन गुस्साए राजद नेता मुहम्मद मुस्ताक कार्यक्रम छोड़कर बाहर निकल गए।
वहीं राजद नेता मोहम्मद मुस्ताक आलम ने कहा कि रेल प्रशासन के द्वारा सिर्फ राजद कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि भाजपा व लोजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित थे। मगर रेल प्रशासन के द्वारा इन सभी को दरकिनार करते हुए जूनियर भाजपा व राजद के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। जिसे सम्मान मिलना चाहिए था उसे नहीं दिया गया। रेल प्रशासन ने हम वरिष्ठ नेताओं को बुलाकर ठाकुरगंज के जनता के सामने हम लोगों को शर्मिंदा करने का काम किया है। जो लगता है साजिश के तहत किया गया है।
आपको बता दें कि 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कूल 508 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के तहत पूर्णविकास कार्य हेतु शिलान्यास किया गया। जिसमें ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन को भी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि 27.8 करोड़ की लागत से ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण और वर्ल्ड क्लास स्टेशन की रूप में विकसित की जाएगी।
पहले चरण में बिहार के कुल 49 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया था, एवं पूर्व मध्य रेल के 57 रेलवे स्टेशनों झारखंड के 20 स्टेशन शामिल है। जिसमें सोनपुर रेल मंडल के 15 स्टेशनों, दानापुर रेल मंडल के 13 स्टेशनों, धनबाद के 15, सोनपुर मंडल के 10, समस्तीपुर मंडल के 12 और डीडीयू मंडल के 07 स्टेशन के पूर्णविकास की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रखी गई। वही कार्यक्रम के दौरान राजनेताओं के हंगामें के सवाल पर अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।