• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग को ले रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन की द्वारा निकाली गई रथयात्रा पहुंची ठाकुरगंज।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को देर शाम रेलकर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग को लेकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफ रेलवे) एम्प्लॉयज यूनियन के द्वारा निकाला गया पेंशन अधिकार रथ यात्रा ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पहुंचा। पुरानी पेंशन योजना को लागू करने विभिन्न विभागों के रेल कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से पेंशन रथयात्रा का स्वागत कर नई पेंशन योजना (एनपीएस) का विरोध जताया। पेंशन रथ यात्रा का नेतृत्व कर रहे संगठन के केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष दिनेश पासवान एवं संगठन मंत्री रजनीश सिंह का विभागीय कर्मचारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर एनएफ रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन, कटिहार मंडल के सचिव रूपेश कुमार ने बताया कि संगठन का उद्देश्य पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कराना है। इस मांग को लेकर प्रदेशभर में पेंशन रथयात्रा निकाली जा रही है। पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है। उन्होंने कहा कि संगठन सरकार से अपना हक लेकर रहेंगें। इस रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य रेलकर्मियों में एनपीएस के खिलाफ जागरूकता लाना है और सरकार पर यह दबाव बनाना है कि उनकी पुरानी पेंशन जिस तरीके से दी जाती थी वह उसी तरह से लागू की जाए। जिससे सभी रेलकर्मियों का जल्द से जल्द पुराना पेंशन बहाल किया जा सके। उन्होंने बताया कि 2004 के बाद जिनकी नियुक्ति रेल में हुई है उनके ऊपर नेशनल पेंशन स्कीम को सरकार के द्वारा थोपा गया है। वही संगठन 2004 से ही विभिन्न – विभिन्न तरीकों से एनपीएस का विरोध वर्तमान सरकार के समक्ष भी करते आ रही है। परंतु सरकार के द्वारा अब तक कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। मंडल सचिव रूपेश कुमार ने बताया कि एक सवालिया निशान यह भी है कि अगर पुरानी पेंशन केंद्रीय कर्मचारियों को देने से भारत की अर्थव्यवस्था चरमराती है तो राजनेता अपनी पेंशन जो कि कई वर्षों से ले रहे हैं, वो पेंशन क्यों नहीं छोड़ रहे हैं। जिस कारण यूनियन द्वारा इस पेंशन अधिकार रथ यात्रा को पूरे कटिहार मंडल में भ्रमण करते हुए अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम करने के बाद इसे समाप्त की जाएगी।

उन्होंने बताया कि यह रथ कटिहार से दलन, रौतारा, रानीपतरा, पूर्णियां, दालकोला, किशनगंज, अलुआबाड़ी रोड होते हुए ठाकुरगंज पहुंची है। इसके बाद यह रथयात्रा सिलीगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, हरिशचंद्रपुर, मालदा, समसी, बारसोई, सोनौली, सालमारी होते हुए कटिहार वापस पहुंचेगी ओर पुरानी पेंशन प्राप्ति के लिए एनएफ रेलवे एंप्लॉयज यूनियन के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलती रहेगी।

इस मौके पर एनएफ रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन, कटिहार मंडल के अध्यक्ष मनीष कुमार, किशनगंज शाखा के सचिव राहुल सिंह, अध्यक्ष जेपी सिंह, अलुआबाड़ी रोड के शाखा सचिव विनय कुमार, शंभू शरण सिंह, अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, मनोज पटेल, संतोष सिंह, नरेश कुमार, राजेश कुमार आदि स्थानीय रेलकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *