Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पुलिस और एसएसबी ने एक दिवसीय समन्वय सभा का किया आयोजन।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज 19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय ठाकुरगंज में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समन्वय सभा का आयोजन किया गया। इस समन्वय सभा की शुरुआत मधुकर अमिताभ कमांडेंट,19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज ने की और सभी उपस्थित पदाधिकारियों का समन्वय सभा में आने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही कार्यवाही आगे बढाते हुए कहा कि एसएसबी और पुलिस विभाग को एक साथ मिलकर सीमावर्ती क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए प्रयास करना होगा तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के दिलों में अच्छी सोच और आदर का भाव जागृत करना, और उनकी सुरक्षा हेतु हर संभव तैयार रहना होगा ताकि सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों की जानकारी एसएसबी और पुलिस विभाग को समय समय पर मिलती रहे।

उनके द्वारा बताया गया कि सीमा पर अपराधों को रोकने और अनधिकृत प्रवेश पर लगाम लगाने, नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने, मानव तस्करी पर प्रतिबंध लगाने के लिए सशस्त्र सीमा बल तो कार्य कर ही रही है साथ साथ पुलिस विभाग का सहयोग भी अपेक्षित है। तभी इस प्रकार के अपराधों से हम निपट सकते हैं।

समन्वय सभा में अनूप रोबा, शद्वितीय कमान अधिकारी, जीत लाल उप कमांडेंट, जय प्रकाश कुमार सहायक कमांडेंट, सुनील कुमार सहायक कमांडेंट संचार जगदीश भट्ट सहायक कमांडेंट, सर्किल इस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, कुर्लिकोट थाना अध्यक्ष इकबाल अहमद खान, गलगलिया थाना अध्यक्ष सरोज कुमार, जियपोखर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, थाना अध्यक्ष पाठामारी संदीप कुमार, शिव कुमार प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *