Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर चेक से हेरा-फेरी करने वाले चार जालसाज़ ठग को किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज, किशनगंज

किशनगंज पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर चेक हेरा-फेरी करने वाले चार जालसाज़ ठग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पिछले महीने ठाकुरगंज एवं कुर्लीकोट थाना के साथ अन्य कई थाना क्षेत्रों में लोन दिलाने के नाम पर भोली-भाली जनता से ठगी की थी। लोन से संबंधित कागजात के अतिरिक्त एक कैन्सिल चेक एवं एक 200 रूपये का चेक लेकर उसमें हेरा-फेरी करते हुए लोन हेतु लोन प्रार्थी के एकाउंट से लाखों रूपये ठगी करने की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना के संबंध में ठाकुरगंज थाना कांड सं0-182/22 धारा-379/420/467/468/34 के अन्तर्गत तथा कुर्लीकोट थाना कांड सं0-78/22, धारा-406/420/467/468/34 के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया था।

मामले की गंभीरता को देख किशनगंज के एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू के द्वारा उक्त कांडों के उद्भेदन हेतु एक टीम का गठन किया गया। एसपी के द्वारा गठित टीम में ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, कुन्दन कुमार, जितलेश कुमार, मनीष कुमार, तकनीकी शाखा एवं थाना के सशस्त्र बल के तीन अन्य पुरूष एवं महिला सिपाही इत्यादि शामिल थे। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। अनुसंधान के क्रम में ही टीम को सूचना मिली कि लोन दिलाने के नाम पर कुछ संदिग्ध लोग गलगलिया एवं पश्चिम बंगाल के सीमा क्षेत्र के आसपास गतिविधि कर रहे है। इस दौरान उक्त टीम ने छापेमारी कर उक्त व्यक्तियों को पकड़ा गया। पुलिसिया पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम मो0 शोएब आलम कोलकाता, मो0 असगर अली, बलाई दत्त एवं चिन्मोई बेज सभी निवासी कोलकाता बताया। इस दौरान उनके पास से बरामद मोबाइल को चेक किया गया तो पाया गया कि नेट बैंकिंग के माध्यम से वादी के विभिन्न खातों से लाखों रूपये का लेन-देन किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों के बैंक खातों को फ्रीज कराते हुए वादी के राशि को रिकवर कराया गया है। पूूछताछ के क्रम में पकड़ाये व्यक्तियों ने कई अन्य बातों का भी उल्लेख किया है जिसकी जॉच-पड़ताल की जा रही है। इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस ने उनके पास से 04 मोबाईल फोन, 01 एटीएम एवं टाटा कैपिटल का परिचय पत्र भी बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *