शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
किशनगंज जिले में हो रहे लगातार बारिश से किसान परेशान केला एवं धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है। पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख मुआवजे की मांग की है। कोचाधामन के पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर पूर्णिया प्रमंडल अंतर्गत किशनगंज, पूर्णिया, अररिया एवं कटिहार जिले में लगातार वर्षा एवं तेज हवा के कारण फसलों को हुए नुकसान के संबंध में पत्र लिखकर उचित मुआवजा देने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि पिछले 24 घंटे से पूर्णिया प्रमंडल के किशनगंज, पूर्णिया, अररिया एवं कटिहार जिले में लगातार वर्षा एवं तेज हवाओं के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिस कारण पूर्णिया प्रमंडल के धान की खेती करने वाले, केले की खेती करने वाले एवं हरी सब्जियों की खेती करने वाले किसान काफी परेशान है।
बारिश अभी भी जारी है लगातार वर्षा एवं तेज हवाओं के कारण कहीं धान पानी में डूब गया एवं तेज हवाओं के कारण खड़ा धान का फसल भी मुड़ कर पानी में डूब रहा है। ठीक इसी प्रकार केले के पेड़ों एवं सब्जियों के पौधों को भी काफी नुकसान पहुंचा है जिससे किसान परेशान है किसानों की समस्या को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग कि हैं कि किसानों की फसलों को हुए नुकसान का आकलन करवाकर जल्द उचित मुआवजा दिलाने की कृपा करेंगे।
