Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मोत्सव मनाया जाएगा आज, चूड़ीपट्टी से जुलूस मे बड़ी संख्या में लोग होंगे शामिल।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस आज मनाया जाएगा। मुस्लिम समुदाय के लोग इसे मिलाद उन नवी के रूप में मनाते हैं। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी पैगंबर साहब के जन्म दिवस पर चूड़ीपट्टी से जुलूस निकलेगा जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। इसको लेकर सुरक्षा का चाक चौबंद इंतजाम किया गया है। जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेगनु ने संयुक्त आदेश जारी कर विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।

जिले में 100 जगहों पर दण्डाधिकारी तैनात किए गए हैं। संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर वहां विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को स्पष्‍ट निर्देश दिया है। कि असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई में तनिक भी संकोच न करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना की सूचना अविलंब वरीय अधिकारियों को दें। फल पट्टी चौक पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं।

जबकि जिला मुख्यालय स्थित आपदा प्रबंधन विभाग में नियंत्रण कक्ष स्थापित है। इसका दूरभाष संख्या 06456-225152 है। किशनगंज प्रखण्ड में 35, कोचाधामन प्रखण्ड में 11, बहादुरगंज प्रखण्ड में सात, दिघलबैंक प्रखण्ड में 10, ठाकुरगंज प्रखण्ड में 18, पोठिया प्रखण्ड में 13 एवं टेढ़ागाछ प्रखण्ड में छह जगहों पर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *