Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोठिया थाना क्षेत्र के तैयबपुर में मारुती – इनोवा वाहनों में आमने सामने टक्कर, दुर्घटना में दुल्हा दुल्हन के साथ दस घायल, दो की हालत गंभीर।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार को अहले सुबह पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज- तैयबपुर – ठाकुरगंज मार्ग के देवी चौक से महानन्दा पुल के बीच अलग- अलग शादी समारोह के दो वाहनों की आमने- सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। किशनगंज की ओर से हाजीपुर से दूल्हा लेकर कुचबिहार बारात जा रही इनोवा कार संख्या डब्लूबी 02 एए- 9482 में सवार दूल्हा सहित सभी पांच लोग घायल हो गए जबकि दूसरी ठाकुरगंज की ओर से मारुती कार संख्या- ओडी14के -1445 ठाकुरगंज के सखुआडाली पंचायत के ठावागछ से विवाह कर दुल्हा- दुल्हन के साथ लौट रही मारुति पर सवार आठ लोगों में से पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सर्वप्रथम सभी घायलों का प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल धीरज कुमार (18 वर्ष), रोशन कुमार (20 वर्ष), अंकित कुमार (8 वर्ष), सरस्वती देवी (20 वर्ष), मनीषा देवी (20 वर्ष) एवं त्रिलोक चौधरी (50 वर्ष) सभी हाजीपुर को बेहतर इलाज के लिए किशनगंज रेफर कर दिया गया।

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि घायलों में हाजीपुर निवासी रोशन कुमार एवं त्रिलोक चौधरी की हालत ज्यादा गंभीर है। रोशन कुमार को सिर पर गहरा चोट लगा है तो त्रिलोक चौधरी का पैर टूट गया है और शरीर के कई जगह जख्म हुए हैं। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए इन्हें सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया है।
वहीं घटनास्थल पर ठाकुरगंज के सखुआडाली से दुल्हन को विदा कर ले जा रहे बारातियों के साथ घायल दुल्हा व दुल्हन को स्थानीय ग्रामीणों व चिचुआबारी ओपी पुलिस की सहयोग से इलाज हेतु आनन फानन में किशनगंज भेजा गया।
इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना के संबंध में स्थानीय निवासी सह जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार राय ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब छः बजे ठाकुरगंज की ओर से शादी से लौट रही तथा किशनगंज की ओर से शादी के लिए पश्चिम बंगाल के कुचबिहार जा रही दो चारपहिया वाहनों के आपस में आमने-सामने टक्कर होने से दोनों पक्षों के करीब दस लोग बुरी तरह घायल हो गए। कुछ घायलाें को ठाकुरगंज सीएचसी भेजा गया तो कुछ को सदर अस्पताल किशनगंज भेजा गया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पोठिया अंचल क्षेत्र के चिचुआबाड़ी ओपी पुलिस ने सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को चिचुआबाड़ी थाने लेकर आई है और आवश्यक विभागीय कार्रवाई में जुट गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *