सारस न्यूज टीम, पौआखाली।
पौआखाली प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व गेरेजो में बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान वेदिक मंत्राच्चारण के साथ शंखनाद से माहोल भक्तिमय बना रहा। खासकर दुकानों, शोरुम,लौह संयंत्रों, मशीनों के काम करने वाले लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई कर पूजा की। वाहन मालिकों ने भी अपने अपने वाहनों की साफ सफाई की। पौआखाली पावर सब स्टेशन में इस अवसर पर महाप्रसाद वितरण किया गया।
मौके पर विद्युत अधीक्षण अभियंता सप्लाई, विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ, विद्युत कार्यपालक अभियंता सप्लाई, विद्युत कार्यपालक अभियंता तकनीकी, सहायक विद्युत अभियंता राजस्व, स्कूटीव इंजीनियर धीरज कुमार सिन्हा, पौआखाली पावर सब स्टेशन के कनीय विद्युत अभियंता अभय रंजन सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। रविवार को बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया।