• Sat. Dec 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रखंड पशु टीका कर्मी संघ ने अपनी पांच सूत्री मांगों को ले टीकाकरण कार्य का किया बहिष्कार, नोडल पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड पशु टीका कर्मी संघ ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आज से शुरू हो रहे टीकाकरण कार्य का बहिष्कार किया गया। प्रखंड में 21 अक्टूबर रोज शुक्रवार से राजस्व ग्राम वार एचएफ बीक्यू वैक्सीन यानी गलघोंटू बीमारी और लंगडी बुखार जैसी खतरनाक बीमारी की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का कार्य किया जाना निर्धारित था। पर प्रखंड पशु टीका कर्मी संघ द्वारा उक्त टीकाकरण कार्य का बहिष्कार प्रखंड के करीब 22 पशु टीका कर्मियों द्वारा किया गया। इस दौरान प्रखंड पशु टीका कर्मी संघ, इकाई ठाकुरगंज द्वारा प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी सह टीकाकरण कार्य के नोडल अधिकारी डॉ सुमन कुमार झा को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से पशु टीका कर्मियों की स्थाई बहाली करने, इन्हें पशु सलाहकार के पद पर बहाल करने, बकाया मानदेय का भुगतान करने, समय पर टीकाकरण कराने एवं समय पर मानदेय भुगतान करने की मांग की गई है।

प्रखंड टीका कर्मी संघ इकाई ठाकुरगंज के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुस सलाम ने बताया कि प्रदेश कमिटी के आह्वान पर सभी लोग आज से आगामी सभी प्रकार के टीकाकरण कार्य का बहिष्कार कर दिया है। जब तक कि हमारी मांगों को माना नहीं जाएगा तब तक सभी टीका कर्मी टीकाकरण कार्य से अलग रहेंगे।
प्रखंड सचिव मो फिरोज ने बताया कि एफएमडी व ईयर टैग टीकाकरण कार्य का बकाया राशि भुगतान अब तक नहीं किया गया। इस वर्ष भी एफएमडी टीकाकरण कार्य करवा लिया गया है और भुगतान के लिए आज कल कर टालमटोल किया जा रहा है। अब सामने दीपावली व छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व है। उन्होंने कहा जब तक लंबित भुगतान व सभी टीकाकर्मी को पशु सलाहकार के पद पर नियोजन नहीं किया जाता है तब तक टीकाकरण कार्य कर बहिष्कार जारी रहेगा।

टीकाकारण का बहिष्कार करने हेतु ज्ञापन सौंपने के दौरान पर संघ के कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार दास, शंकर कुमार शर्मा, मो. फिरोज, मो. अख्तर आलम, राजेंद्र कुमार महतो, तिलक चंद्र सिंह, अख्तर हुसैन, अब्दुस सलाम, अबुल कलाम आजाद, कुमार सानू सिंह, नूर अली, साजिद अली, राजीव सिंह आदि पशु टीकाकर्मी मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *