बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
प्रखंड के चार इंटरस्तरीय विद्यालय व कालेज में कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न हो गई। रविवार तक इण्टरमीडिएट परीक्षा में पंजीकृत सभी 1147 छात्र-छात्राओं ने प्रायोगिक परीक्षा में भाग लिया। स्कूल प्रबंधन के द्वारा इंटर स्तरीय संबंधित कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में प्रैक्टिकल की परीक्षा में प्रखंड के प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज के 131, प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के 222, एम एच आजाद नेशनल इंटर कालेज ठाकुरगंज के 433 प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय पौआखाली में 361 कुल 1147 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इस संबंध में प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज के प्रधानाध्यापक महफूज जावेद ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा 15-18 वर्ष के सभी परीक्षार्थियों के कोरोना रोधी को-वैक्सीन का फर्स्ट डोज का सर्टिफिकेट देखकर प्रैक्टिकल परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दी गई। जिन परीक्षार्थियों ने किन्हीं कारणों से वैक्सीन नहीं ली थी तो उन्हें मौके पर ही संचालित वैक्सीनेशन सेंटर में पहले कोविड19 का डोज लेने के बाद ही परीक्षा में सम्मिलित लिया गया। इसके बाद प्रतिभागियों के हाथ सैनिटाइज कराने तथा मास्क की जांच कर केंद्र में प्रवेश कराया गया। प्रायोगिक परीक्षा में लिखित परीक्षा हुई।