Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को ले 17 सितंबर को ठाकुरगंज में भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा होंगे कार्यक्रम।


सारस न्यूज, किशनगंज।


आगामी 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत होगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी की 18 कामगार जातियों के उत्थान के लिए इस योजना को लॉन्च करेंगे। हालांकि इस योजना का लाभ ओबीसी की 140 जातियों को मिलेगा। इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 13 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। उक्त बातों की जानकारी भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने प्रेस को देते हुए बताया । उन्होंने बताया कि इस के निमित्त 17 सितंबर को ठाकुरगंज नगर स्थित भातढाला पार्क के समीप भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा प्रोजेक्टर स्क्रीन के जरिए सभी आम लोगों तक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की पूरी जानकारी पहुंचाई जाएगी। इसके लिए मोर्चा के सभी अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा गया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से लाखों लोग लाभान्वित करेंगे। विश्वकर्मा योजना के तहत ग्रामीण पारंपरिक रोजगार को बढ़ावा और मदद दी जाएगी। उसे नई तकनीक से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सरकार कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्ति, मोची, राज मिस्त्री, डलिया, चटाई, झाड़ बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी,दर्जी एवं मछली का जाल बनाने वाले आदि परंपरागत पेशेवरों की आर्थिक रुप से सहायता करेगी। इससे ग्रामीण आर्थिक व्यवस्था को भी मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि गांव, कस्बे और छोटे शहरों में जो लोग कई पीढ़ियों से काम करते आए हैं, इनका ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आज भी काफी महत्व है। ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक तरीके से जो काम करते आ रहे हैं, उनको इससे काफी फायदा होगा। प्रधानमंत्री के इस योजना का मुख्य उद्देश्य कौशल को बढ़ावा देना और नई तकनीक का इस्तेमाल करना है।क्रेडिट सपोर्ट के तहत विश्वकर्मा समाज के लोगों को एक लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा 5 फीसदी इंट्रेस्ट रेट पर मिलेगा। बिजनेस बढ़ाने के बाद फिर 2 लाख रुपए का क्रेडिट सपोर्ट दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *