• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बंगाली समुदाय के महिला व्रतियों धूमधाम से मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

मंगलवार को संध्या छः बजे के बाद ठाकुरगंज नगर सहित प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बंगाली समुदाय के लोगों धन, सुख व समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी की धूमधाम से पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की शुरुआत की गई। विजयादशमी के छठे दिन आश्विन माह के पूर्णिमा में होने वाले खासकर बंगाली समुदाय की महिलाओं ने व्रत रखकर माँ लक्ष्मी की पुजा की। यह पर्व इस बार दो दिन मनाए जा रहे हैं। कई लोग मंगलवार को मनाए तो कई बुधवार को मनाएंगे। वहीं सुख एवं समृद्धि की देवी माँ लक्ष्मी की आराधना के लिए ये अपने अपने घर-आँगन की सफाई कर घरों को सजाया। इस दौरान सुबह से ही बंगाली समाज में इस पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। बंगाली समुदाय के परिवारों में लक्खी पूजा  (लक्ष्मी पूजा) को लेकर होली-दीपावली के जैसा उत्सवी माहौल रहा। इस मौके पर वे अपने सगे संबंधियों एवं अपने पड़ोसी व मित्रजन को आमंत्रित कर माँ का भोग लगा प्रसाद ग्रहण कराया। इस पूजा में श्रद्धालु माँ का प्रसाद ग्रहण करना हर कोई चाहते हैं। कहीं कहीं तो लोग बिना आमंत्रण पर ही लोग श्रद्धा के साथ प्रसाद मांगकर ग्रहण कर लेते है। इस संबंध में बंगाली समुदाय के पुरोहित के बिमल मुखर्जी बताते हैं कि लक्ष्मी पुजा घर में सुख, समृद्धि व धन- संपदा की वृद्धि के लिए पूजा की जाती है। आज के दिन मनाया जाने वाला लक्ष्मी पुजा को कोजागरी लक्ष्मी पूजा का नाम से भी जाना जाता है।इस दिन व्रती महिलाएं दिनभर उपवास रख कर अपने अपने पुरोहित से विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण करा कर माँ लक्ष्मी की पुजा अर्चना करती हैं। माँ के श्रद्धालु अपने अपने घरों में माँ की प्रतिमा स्थापित करती हैं।पूजा में विशेष प्रसाद के रूप में व्रती महिलाएं नारियल व तिल के लड्डू, धान का लावा, फल, खीर, खिचड़ी आदि को चढाते हैं। वहीं ठाकुरगंज नगर के बंगाली समुदाय की व्रती महिला पापिया सिंहा, शिप्रा सरकार, लक्खी साहा, वेदाना घोष, रंजना अधिकारी, रीता कुंडू आदि व्रतियों ने बताया कि माँ की पुजा के क्रम में केला पौधा के छिलके से नाव बनाकर उसमें पांच तरह के अन्न, फल-फुल डालकर पुजा की जाती है जिससे घर में अन्न,धन की कभी कमी नहीं होती है।पुजा के पूर्व घर के आँगन, बरामदा, कमरा आदि में तरह-तरह की रंगोली बनाई जाती हैं। रंगोली में माँ की पद्चिन्ह भी बनाये जाते हैं जो आंगन से मुख्य घर की ओर होती है। ऐसा माना जाता है कि माँ लक्ष्मी इन पदचिन्हों पर घर प्रवेश करती है और खूब धन बरसाती हैं।बंगाली समुदाय की महिलाओं के द्वारा बनाए जानेवाले रंगोली से बने ये पदचिह्न विशेष आकर्षित करती हैं। पुरोहित बिमल मुखर्जी बताते हैं कि धान की फसल पकने के साथ ही व दुर्गा पूजा के छठे दिन माता लक्ष्मी की पुजा का आयोजन होता है। इसमें धान के पौधे की भी विशेष रूप से पुजा की जाती है। इस रात में पूर्ण चन्द्रमाँ को अर्ध्य प्रदान कर खुले आसमान में खी रखने की भी परंपरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *