सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरूवार की देर रात ठाकुरगंज प्रखंड से सटे दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) जिले के खोरीबाड़ी- घोषपोखर सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटना में ठाकुरगंज के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी एवं एक काफी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज सिलीगुड़ी के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। वही घटना की खबर सुनकर परिजन व रिश्तेदारों के बीच कोहराम मच गया। मृतक युवक अंशु सुल्तानिया (उम्र 30 वर्ष) पेट्रोल पंप चौक, जामनीगुड़ी (ठाकुरगंज) का निवासी है और घायल मृतक का दोस्त नगर पंचायत के वार्ड नं 12 ढिबड़ीपाड़ा का निवासी तिलक सिंह (उम्र 32 वर्ष) है।
जानकारी के अनुसार अंशु सुल्तानिया अपने कार से अपने दोस्त तिलक सिंह के साथ गुरुवार की संध्या घोषपोखर की तरफ किसी कार्य से गए थे। लौटने के दौरान खोरीबाड़ी व घोषपोखर के बीच अनियंत्रित व तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में कार के आ जाने से दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी। दुर्घटना इतनी जबरदस्त हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके से गुजर रहे राहगीरों व खोरीबाड़ी पुलिस के सहयोग से घायलावस्था में दोनों को बाहर निकालकर सिलीगुड़ी के निजी नर्सिंग होम भेजा गया। जहां इलाज के पूर्व ही चिकित्सक ने अंशु सुल्तानिया को मृत घोषित कर दिया।
गंभीर रूप से घायल मृतक के दोस्त तिलक सिंह का इलाज जारी है। लेकिन इसकी स्थिति काफी गंभीर बताया जा रहा है। वही घटना की सूचना पर सिलीगुड़ी पुलिस शुक्रवार को नरसिंह होम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, माटीगाड़ा (सिलीगुड़ी) भेजा। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। शव के ठाकुरगंज पहुंचते ही नगर क्षेत्र में मातम सा छा गया। मृतक के परिवार के शुभचिंतक संवेदना जताने पेट्रोलपंप चौक स्थित उसके निवास पर पहुंचे और मृतक के स्वजनों को दुःख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया। मृतक अपने पीछे अपना एक 3 वर्षीय मासूम बच्चा, पत्नी, माँ व एक बड़ा भाई को छोड़ गया।