Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बच्चा चोरी की अफवाह पर ना दे ध्यान, कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले पर होगी कठोर कार्रवाई: मोहन कुमार।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिले में इन दिनों बच्चा चोरी की गलत अफवाह फैलाई जा रही है। इसी प्रकार की गलत अफवाह को लेकर ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मोहन कुमार ने क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में बच्चा चोरी के अफवाहों से बचने की सलाह दी है। जिसमे लोगों को जागरूक करते हुए ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि अपने जिले में इस वक्त बच्चा चोरी को लेकर अफवाह फैलाई जा रही हैं जिसपर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि बच्चा चोर आएगा और बच्चे को लेकर चला जाएगा। इसी अफवाह की वजह से लोग बिना सोचे समझे झुंड बनाकर किसी कर्मचारी, भीख मांगने वाले, मानसिक रूप से कमजोर, गूंगा इत्यादि व्यक्तियों को बच्चा चोर समझकर बुरी तरह पीट दे रहे हैं। बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगों से हमें सतर्क रहना है। उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान नही दें। कानून अपने हाथ मे लेने से बचें तथा इस अफवाह से बचाव के लिए अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। अपने आसपास कोई अनजान या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या कोई व्यक्ति सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे तो उन पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं बच्चा चोरी की गलत अफवाह फैलाई जाने वाले पर भी पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी, अफवाह ना फैलाएं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *