Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बज्रपात और बारिश के कारण 33 केवीए के कुल 27 इंसुलेटर पंक्चर, ठाकुरगंज में 24 घंटों तक रहा ब्लैक आउट।

सारस न्यूज, किशनगंज।

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल अंतर्गत ठाकुरगंज एवं पोठिया प्रखंड में बुधवार देर शाम से हुई भारी बारिश एवं वज्रपात से ठाकुरगंज गुरूवार को भी रात 11 बजे तक अंधेरा छाया रहा। कल तक रोजाना सात घंटे की बिजली कटौती झेलते रहे ठाकुरगंज प्रखंडवासियों  के लिए बुधवार देर रात से हुई और गुरुवार को दिन भर पूरे शहर में ब्लैक आउट रहा। बारिश के कारण गर्मी से तो राहत मिली लेकिन नगर के प्रायः सभी घरों पानी के लिए लोगों की बेचैनी बढ़ी रही। बिजली संकट ने लोगों के दिन का चैन और रातों की नींद छीन ली है। करोड़ों खर्च करने के बावजूद बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो पा रहा है। इस दौरान लोगों में बि‍जली के लि‍ए हाहाकार मचा रहा। बुधवार देर रात से ही गुरुवार रात11 बजे तक प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से आम जनजीवन को प्रभावित रहा। इलाके में दिन भर उमस के कारण उपभोक्ता परेशान रहे ही, बिजली नहीं रहने से लोगो को पीने के पानी तक की तकलीफ हो गई।

विभागीय अभियंता से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बारिश व वज्रपात के कारण बुधवार रात से ही 33 केवीए में फाल्ट आने से बिजली गायब हुई और दिनभर बिजली गायब रही। गुरुवार देर शाम करीब सात बजे ठाकुरगंज में विद्युत आपूर्ति बहाल हुई, पर 10 मिनट के बाद फिर फॉल्ट आ गया और बिजली 11 बजे रात को आई। इस दरम्यान उपभोक्ताओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली बाधित रहने से अधिकांश घरों की पानी समाप्त हो गया। सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति न होने के चलते दिन में अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी संचालित नहीं हो सके। इस दौरान विद्युत आपूर्ति की जानकारी के लिए उपभोक्ता बिजली कार्यालय लगातार फोन करते रहे लेकिन किसी भी तरह की सूचना नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान रहे।

बताते चलें कि 33 केवीए लाइन में आए दिन फाल्ट आने से उपभोक्ता परेशान हैं। किशनगंज से ठाकुरगंज के बीच 33 केवीए विद्युत लाइन में 27 इंसुलेटर पंक्चर होने से प्रतिदिन आपूर्ति बाधित रही है। क्षेत्र में बरसात आने के साथ ही बिजली की समस्या आम हो जाती है। हल्की बारिश में ही बिजली आपूर्ति ठप होना इस क्षेत्र की नियति बन गई है और लोग बरसात के मौसम में इन समस्याओं से जुझने को हर वर्ष मजबूर हो रहे हैं। बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समस्याओं का एक ही ठोस समाधान हैं कि अधिग्रहित भूमि पर विभाग जल्द से जल्द पावर ग्रिड का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर इसे उपयोग में लाए। चूंकि किशनगंज से ठाकुरगंज करीब 70 किमी लंबी 33 केवीए से विद्युत आपूर्ति बहाल की जाती हैं। और इतने लंबे प्रक्षेत्र में भारी बारिश व निरंतर वज्रपात होने से विद्युत आपूर्ति में व्यवधान पैदा होता है। सारी समस्याओं का एक मात्र हल ठाकुरगंज में 220/132/33 केवीए ग्रिड उपकेंद्र की स्थापना हैं क्योंकि बारिश व वज्रपात आने की स्थिति में 70 किमी दूर किशनगंज से 33 केवीए लाइन आने के कारण पिन इंसुलेटर लीकेज होने ,तार टूटने के अलावे लो- वोल्टेज भी एक बहुत बड़ी समस्या बन रही है। जबकि ठाकुरगंज में बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड(बीएसपीटीसीएल) द्वारा लगभग चार वर्ष पूर्व वर्ष 2018 को ही  सैकड़ों करोड़ की लागत से पावर ग्रिड निर्माण एवं ट्रांसमिशन लाइन का टेंडर करा चुकी है। चार साल से इस मद का पैसा एलॉट हो कर पड़ा हुआ है। पर यह ठाकुरगंज वासियों के लिए बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है कि बीएसपीटीसीएल ठाकुरगंज में पावर ग्रिड का निर्माण नहीं करा पाई।

बताते चलें कि किशनगंज पावरग्रिड से 70 किमी लंबी 33 केवीए तार के माध्यम से ठाकुरगंज विद्युत सब- स्टेशन से विद्युत आपूर्ति की जा रही है और इस पावर सब-स्टेशन से ठाकुरगंज व पोठिया प्रखंड के कई दर्जनों गांव व औद्योगिक इकाइयों को विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराई जाती हैं। मौसम खराब होने पर कई दिनों तक बिजली बाधित हो जाती है।जिसका खामियाजा विद्युत उपभोक्ताओं को उठाना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *