• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिजली आपूर्त्ति की लचर व्यवस्था को ले पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित, दलीय दीवार से ऊपर उठ जनहित को ले विभिन्न दलों के नेताओं ने दिया अपना नैतिक समर्थन।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

शनिवार को प्रखंड कार्यालय ठाकुरगंज के समक्ष बिजली आपूर्त्ति की लचर व्यवस्था को ले पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में सुरजापुरी विकास मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिजली विभाग होश में आओ, बिजली विभाग मुर्दाबाद नारे के बीच ठाकुरगंज में लचर बिजली आपूर्ति से परेशान जनमानस का आवाज बनकर आर – पार की लड़ाई को लेकर मैदान में उतरे पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली विभाग होश में आओ नहीं तो होगा बाजार बंद व चक्का जाम। उन्होंने जिले के सांसद एव स्थानीय विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिले की जनता के दुखों से इनका कोई सरोकार नही, ये अनुकम्पा पर बने रहना चाहते है। जो आवाज मैं उठा रहा हूं, उसे यहाँ के विधायक और सांसद को उठाना चाहिए किंतु वे अनुकम्पा के सहारे सत्ता सुख भोगने में व्यस्त है। उन्होंने अपने कार्यकाल का याद दिलाते हुए कहा कि जब सूबे में मात्र 350 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था उस वक्त मैंने अपने कार्यकाल में विद्युत बोर्ड में बैठकर 3 मेगावाट अतिरिक्त बिजली ठाकुरगंज के लिए आवंटित कराया जिससे ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में उस वक्त लोगो 22 घंटे से अधिक बिजली मिलती थी किंतु आज जब सूबे में 4500 के साथ 3000 मेगावाट केंद्र से मिल रही है ऐसे हालत में 12 से 13 घण्टे तो कभी 8 घण्टे बिजली आपूर्ति हो रही है। किंतु इस पर आवाज बुलंद करने वाले कुंभकर्णी निद्रा में है।

वहीं उक्त आयोजित धरना में दलीय दीवार को किनारे कर आम जनता के हितों को सर्वोपरि मानते हुए विभिन्न दलों के नेताओं ने अपना नैतिक समर्थन करते हुए सुरजापुरी विकास मोर्चा के बैनर तले आयोजित धरने में शिरकत किया। इस दौरान बिजली विभाग के लापरवाही सहित लचर आपूर्ति, गलत बिजली बिल के अलावे गुणवत्ताहीन उपकरणों को लेकर कई वक्ताओं जैसे-  मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा, पूर्व मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी, राजद नेता मुश्ताक आलम, जदयू नेता अहमद हुसैन, भाजपा नेता राजेश करनानी, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, बीरेंद्र सिंह व मुख्तार आलम, मंसूर आलम आदि ने भी संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने पूर्व विधायक को आश्वत किया कि जनता के हितों के लिए जिस लड़ाई का आगाज आपने किया है, हम सभी इसके लिए आपके साथ है। वहीं मंच संचालन की भूमिका दीनानाथ पांडे ने निभाई।

विधि व्यवस्था के मद्देनजर ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु के निर्देश के आलोक में पुलिस बल तैनात थे। धरना में मो जमालुद्दीन, पार्षद प्रतिनिधि शंभू लाल राय, रामानंद सिंह, करण सिन्हा, मो नूरुद्दीन, विश्वजीत साहा, अली हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *