• Wed. Oct 1st, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर ठाकुरगंज पुलिस द्वारा जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली निकाल जनता से किया संवाद।


सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार को बिहार पुलिस दिवस 2023 के अंतर्गत आदर्श थाना ठाकुरगंज से सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान एवं थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने संयुक्त रूप से हरा झंडा दिखाकर पुलिस कर्मियों के द्वारा निकाली गई जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि 27 फरवरी को बिहार पुलिस दिवस है, इस दौरान पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। सोमवार 20 फरवरी से ही सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस द्वारा बाइक रैली निकाल कर की गई।

उन्होंने बताया कि जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी राजस्व ग्राम एवं बसावट टोल पर रैली के माध्यम से लोगों के बीच पुलिस पब्लिक कम्युनिटी को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली के प्रथम दिन एएसआई रामवतार प्रसाद के नेतृत्व में जिरनगच्छ, बाभनगांव एवं रूईधाषा तथा  एएसआई विपिन कुमार के नेतृत्व में छैतल, दोगच्छी एवं हसनपुर में पुलिस से कैसे मदद लेंगे, यह बताया गया।

इस मौके पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने लोगों से अपील की कि जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली के दौरान आप अपनी समस्याओं को रखें। संभव होगा कि सभी समस्याओं को मौके पर निपटारा किया जाए। पुलिसकर्मियों द्वारा निकाले गए रैली के दौरान लोगों को बताया गया कि सड़क दुर्घटना आगजनी मेडिकल इमरजेंसी को सहायता प्राप्त करने के लिए 112 नंबर इमरजेंसी गाड़ी को डायल करें। उन्होंने बताया कि महिलाएं अपनी समस्याओं को रखने के लिए संकुचित रहती है लेकिन पुलिस उनसे अनुरोध करती है कि अपनी तमाम तरह की समस्याओं को पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष रखें। महिलाएं निःसंकोच थाना में पहुंचकर ठाकुरगंज थाने में महिला हेल्प डेस्क से सहायता प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गई हैं।

थानाध्यक्ष ने मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से लोगों को शराबबंदी के सफलता पर विचार देने एवं उसे पूर्ण तरह लागू करने के लिए सुझाव दें। उन्होंने साइबर अपराध जैसे-मोबाइल फोन से ठगी, एटीएम फ्रॉड आदी दुर्घटनाओं को बारे में बताया गया। इसके लिए लोगों को जागरूक किया गया ताकि वह ठगी का शिकार न हो सके।

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कड़ी में पुलिस कर्मियों के द्वारा आगामी 27 फरवरी को जन सेवा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें आम लोग स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान कर सकते हैं। वहीं इस मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, राजद नेता मुश्ताक आलम, एसआई कुंदन कुमार, एएसआई विजय कुमार सिंह, हवलदार अमित कुमार, सिपाही नीरज कुमार, गृह रक्षक मंगल किशोर राय, संतोष पासवान, चौकीदार मो वसीरुद्दीन आदि पुलिस कर्मी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *