सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार पेंशनर समाज पटना के निर्देशानुसार रविवार को रेलवे इंप्लॉय यूनियन कार्यालय में प्रखंड शाखा ठाकुरगंज पेंशनर समाज के 15 सदस्यीय कमेटी के गठन को लेकर आम सभा का आयोजन हुआ। उक्त सभा की अध्यक्षता वयोवृद्ध श्रीराम पांडे ने की। बिहार पेंशनर समाज के प्रखंड शाखा ठाकुरगंज के गठन हेतु चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में दिनेश झा एवं सुखदेव प्रसाद सिंह उपस्थित थे। आमसभा में मौजूद पेंशनर सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर पूर्व कनीय अभियंता भगवान दास अग्रवाल एवं सचिव पद पर कुलदीप नारायण पोद्दार का चयन किया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर चंद्रदेव सिंह एवं अक्षय कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव पद पर सुजीत कुमार अधिकारी व सकलदेव पासवान, कोषाध्यक्ष पद पर विष्णु देव सिंह, संगठन सचिव के रूप में बाबुल कुमार देव, राजकुमार कर्मकार तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मो अलाउद्दीन, गोपीचंद उराव, गौरी मंडल, गंगाराम साव, मनमोहन दास, मोहितोष राहा, उषा देवी व कृष्ण कुमार राय का चयन किया गया।
इस मौके पर पेंशनर समाज के नवचयनित अध्यक्ष भगवान दास अग्रवाल ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके हक की आवाज बुलंद करते हुए उन्हें अधिक से अधिक लाभ एवं सुविधा दिलाने का प्रयास करेंगे। वहीं चुनाव पर्यवेक्षक दिनेश झा एवं सुखदेव प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि यह कमेटी पांच वर्षों के लिए बनाई गई है जो जनवरी 2023 से दिसंबर 2027 तक प्रभावी रहेगी। साथ ही प्रत्येक माह के अंतिम तारीख को प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित होगी। द्वय पर्यवेक्षकों ने बताया कि पेंशनरों को कानूनी सहायता देने के लिए जिला स्तर पर समाज का एक लीगल सेल कार्य करता है। इसके माध्यम से भी पेंशनरों को कानूनी सहायता दी जाती है। वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी मदद एवं सुरक्षा के लिए अनुमंडल स्तर पर एसडीओ की अध्यक्षता में कमेटी कार्य करती है। किसी भी प्रकार की प्रताड़ना एवं अन्य सहायता के लिये पेंशनर सहित कोई भी वरिष्ठ नागरिक एसडीओ को आवेदन कर मदद प्राप्त कर सकता है।
इस मौके पर पेंशनर समाज के बिजेंद्र प्रसाद यादव, रामचंद्र राय, मीना खातून, रेणुबाला पाल, रामकरण राय, लक्ष्मी देवी, रामदेव प्रसाद, मो हसीरुद्दीन सहित अन्य पेंशनर मौजूद थे।