• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले ठाकुरगंज में एक दिवसीय जिला सम्मेलन आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रविवार को बिहार फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले ठाकुरगंज नगर स्थित हरगौरी सभागार में एक दिवसीय जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम शामिल हुए और इन्हें एसोसिएशन के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुजाहिद आलम ने जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं की समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार हर वर्ग की समस्याओं का समाधान पर ध्यान दे रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं की समस्याओं का भी समाधान होगा। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वे स्वयं जल्द ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री लेसी सिंह से मुलाकात भी करेंगे। भरोसा दिलाया कि वो इस बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर मामले में तत्काल उचित कार्यवाही करने के लिए कहेंगे। उन्होंने भयमुक्त होकर पारदर्शी तरीके से खाद्यान वितरण की सलाह दी। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री सह जिला महामंत्री मो सलीमुद्दीन ने कहा कि बिहार सरकार हमारी समस्याओं का निदान करें नहीं तो हम लोग सड़क से लेकर पटना के गांधी मैदान सहित विधानसभा का घेरवा करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मलेन के माध्यम से सरकार से हम मांग करते है कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को सरकारी सेवक घोषित किया जाए। खाद्यान्न पर कमीशन दर बढाया जाए। मानदेय की राशि प्रति माह 30 हजार रुपए किया जाए। अनुकम्पा की आयु सीमा समाप्त की जाए और गोदाम से उचित मात्रा में खाद्यान का उठाव कराने की व्यवस्था हो।

इस दौरान एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुदामा राय ने कहा कि अपने अधिकार और मांगों की पूर्ति के लिए एकजुट होकर संघर्ष जारी रखें। भय मुक्त होकर पारदर्शी तरीके से खाद्यान का वितरण करें। संघ आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को प्रतिबद्ध है। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारणी रामचंद्र महतो, जिला संगठन मंत्री जाहिदुर रहमान, दीपक कुमार, एनुल हक, फजलु रहमान, अजय लाल राय, फहीमा बेगम, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव देवन रजक, मो असलम प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र प्रसाद सिंह, धन मोहम्मद, हाजी मोहब्बत अली, फारुक आज़म, सोएब रजा, हरिश कुमार, रफीक आलम सहित बड़ी संख्या में जिले भर के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *