Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार बंद के दौरान ठाकुरगंज एवं किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर मे शांति, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

भारतीय सेना भर्ती मे केंद्र सरकार द्बारा लाएं गए अग्निपथ योजना मे अग्निवीरो की नियुक्ति को लेकर असंतुष्ट छात्र अभ्यर्थीयों द्बारा लगातार उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है। वें सेना भर्ती मे अग्निपथ योजना को बंद करने की मांग कर रहे है छात्र अभ्यर्थियों कें इस प्रदर्शन को आरजेडी सहित कई अन्य विपक्षी पार्टियों ने समर्थन दिया है।इसी कें मद्देनजर विपक्षी पार्टियों द्बारा बिहार बंद का आहवान किया गया। बिहार बंद का असर किशनगंज जिले में कुछ खास देखने को नहीं मिली आवागमन सुविधा मे लोगो को कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा।निजी वाहनो से लोग अपने गंतव्य स्थान की ओर आते-जाते देखें गए।

सुरक्षा को देखते हूए यात्री वाहन नहीं चली। बीते दिनों छात्र अभ्यर्थियों कें द्बारा ट्रेन को निशाना बनाते देख जिला प्रशासन कें द्बारा किशनगंज, ठाकुरगंज, गलगलिया, इत्यादि रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कें पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कई पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। कई ट्रेनों कें रद्द होने से स्टेशन परिसर मे सन्नाटा छाया रहा। मिली जानकारी कें अनुसार रद्द ट्रेनों मे जो यात्रियों ने टिकट बुक कराया था उसका राशि वापस किया जा रहा है। वही ठाकुरगंज राजकीय रेलवे पुलिस के थाना अध्यक्ष रामदयाल उड़वा ने बताया की विधि-व्यवस्था बनाए रखने कें लिए सुबह से ही हमलोग मौजूद है। असामाजिक तत्वो पर पूरी तरह निगाह रखी जा रही है सावधानी बरती जा रही है उन्होंने बताया की स्थिति सामान्य है। लगातार रेलवे स्टेशन परिसर की गस्त की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *