शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज में भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता के नेतृत्व में बिहार सरकार के खिलाफ आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ को लेकर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान के द्वारा जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। पत्र में बिहार सरकार के खिलाफ भाजपा अध्यक्ष गौरव गुप्ता एवं किसान मोर्चा अध्यक्ष बिजली सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की अनीति के कारण बिहार का नगर निकाय चुनाव स्थगित हो गया।
आज बिहार भर में भाजपा द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन के रूप में ज्ञापन के माध्यम निकाय चुनाव स्थगन के विरोध में “आरक्षण बचाओ, चुनाव कराओ” विशाल धरना प्रदर्शन कर यथा शीघ्र चुनाव कराने का अल्टीमेटम पिछड़ा विरोधी सरकार को दिया। विडम्बना और दुर्भाग्य है कि नीतीश कुमार अभी तक ना ही चुनाव कराने के लिए आयोग बना रहे हैं और ना ही सुप्रीम कोर्ट गए। स्पष्ट तौर पर यह उनकी अति पिछड़ा समाज के प्रति सुनियोजित षड़यंत्र है। मांग पत्र सौंपते वक्त भाजपा कार्यकर्ता जनश्रुति कुमार, अतुल सिंह, गोपेश यादव, शोभिक कुंडू उपस्थित थे।