सारस न्यूज, किशनगंज।
पटना हाइकोर्ट द्वारा रोक हटने के बाद प्रखंड ठाकुरगंज में जाति आधारित गणना का काम फिर से शुरू हो गया है। जाति आधारित गणना के दूसरे चरण का कार्य अंतिम स्थिति में चल रहा है। प्रगणक व पर्यवेक्षक घर- घर जाकर परिवार के सदस्यों से संबंधित आंकड़ा इकट्ठा कर उसकी प्रविष्टि प्रपत्र व ऐप में दर्ज कर रहे हैं। प्रशासन ने इसे युद्धस्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया है। जाति गणना के नोडल सामान्य प्रशासन विभाग के सूत्रों के अनुसार ठाकुरगंज प्रखंड में जाति आधारित गणना का 80% कार्य हाइकोर्ट द्वारा रोक लगाने से पहले ही पूरा कर लिया गया था। शेष बचा 20% काम एक सप्ताह में पूरा होने की संभावना है।
इसी क्रम में गुरुवार को चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ सुमित कुमार जाति गणना कार्य का जायजा लेने प्रखंड के ग्राम पंचायत सखुआडाली पहुंचे। उक्त पंचायत के पर्यवेक्षीय क्षेत्र संख्या-95 अंतर्गत बैरागीझाड़, थारोसिंघा व खलाबस्ती आदि गांवों में लोगों के घर जाकर जाति गणना का निरीक्षण व फीडबैक लिया। इस दौरान बीडीओ सुमित कुमार ने मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत सखुआडाली के अनुश्रवणकर्ता सह सुपरवाइजर मो जहांगीर आलम से उनके प्रगणक से संबंधित किए गए गणना कार्य की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रगणक डोर टू डोर गणना कार्य के ऑफलाइन आंकड़ों की सारी जानकारियां जातीय गणना से संबधित प्रपत्र में दो दिन के अंदर भर कर पूर्ण कर लें। जिससे कार्य ससमय पर पूरा हो सके। इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जनगणना में लगे कर्मियों से बीडीओ ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल बिहार जाति आधारित गणना कार्य में किसी स्तर पर भी लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रगणकों को यह ध्यान रखना है कि कोई घर छूटे नहीं और किसी घर की दोबारा गणना न हो। उन्होंने निर्देश कहा कि प्रभारी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व सुपरवाइजर नियमित रूप से गणना कार्य का सतत अनुश्रवण करेंगे। इसके साथ ही फिल्ड में विजिट कर कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। वहीं इस मौके पर सुपरवाइजर मो जहांगीर आलम, प्रगणक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार झा, मांगन दास, शिवकुमार गुप्ता, पुनीत कुमार व मनोज कुमार मौजूद थे।