बेसरबाटी पंचायत के ग्रामीणों द्वारा GRIL (जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड) कंपनी के खिलाफ कुर्लीकोट थाना में शिकायत की गई है। कंपनी द्वारा मनमानी करने, बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये पंचायत द्वारा निर्मित कलभर्ट और ट्यूबवेल तोड़ देने और जल निकासी बाधित करने की शिकायत के साथ कुर्लीकोट थाना में एक आवेदन दिया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत द्वारा लाखों खर्च कर, सड़क से 60 फीट हटकर कलभर्ट बनाया गया था। GRIL (ग्रिल) कंपनी द्वारा बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये पंचायत द्वारा निर्मित कल्वर्ट और ट्यूबवेल तोड़ देने से जल निकासी बाधित हो गया है जिससे नागरिकों को परेशानी हो ही रही है साथ ही मनरेगा के माध्यम से जो लाखों खर्च किया गया था वह भी बेकार हो गया।
शिकायत स्थानीय नागरिक मन्टु यादव, जय प्रकाश यादव, सुरेंद्र सिंह और नीरज कुमार यादव द्वारा की गयी है। इन लोगों ने कुर्लीकोट थाना में आवेदन देकर जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था करवाने की अपील की है।
ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत की कॉपी
सारस न्यूज़ से बात करते हुए शिकायतकर्ता मन्टु यादव ने बताया कि कल घंटे भर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया गया था, यदि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो विवश होकर स्थायी रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग को ग्रामीणों द्वारा जाम किया जायेगा।
विशेष संवाददाता, ठाकुरगंज
बेसरबाटी पंचायत के ग्रामीणों द्वारा GRIL (जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड) कंपनी के खिलाफ कुर्लीकोट थाना में शिकायत की गई है। कंपनी द्वारा मनमानी करने, बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये पंचायत द्वारा निर्मित कलभर्ट और ट्यूबवेल तोड़ देने और जल निकासी बाधित करने की शिकायत के साथ कुर्लीकोट थाना में एक आवेदन दिया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत द्वारा लाखों खर्च कर, सड़क से 60 फीट हटकर कलभर्ट बनाया गया था। GRIL (ग्रिल) कंपनी द्वारा बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये पंचायत द्वारा निर्मित कल्वर्ट और ट्यूबवेल तोड़ देने से जल निकासी बाधित हो गया है जिससे नागरिकों को परेशानी हो ही रही है साथ ही मनरेगा के माध्यम से जो लाखों खर्च किया गया था वह भी बेकार हो गया।
शिकायत स्थानीय नागरिक मन्टु यादव, जय प्रकाश यादव, सुरेंद्र सिंह और नीरज कुमार यादव द्वारा की गयी है। इन लोगों ने कुर्लीकोट थाना में आवेदन देकर जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था करवाने की अपील की है।
ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत की कॉपी
सारस न्यूज़ से बात करते हुए शिकायतकर्ता मन्टु यादव ने बताया कि कल घंटे भर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया गया था, यदि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो विवश होकर स्थायी रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग को ग्रामीणों द्वारा जाम किया जायेगा।
Leave a Reply