• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बैकिंग फ्राड व एटीएम स्किमिंग से बचाव के लिए किशनगंज पुलिस कर रही जागरूक।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

बैकिंग फ्राड व एटीएम स्किमिंग से बचने के लिए स्वयं भी सतर्कता बरतनी चाहिए। इससे लोगों की गाढ़ी कमाई बच सकती है। इसके लिए एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी लोगों को साइबर सेनानी ग्रुप के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं। साइबर ठगी के लिए कभी-कभी किसी अंजान व्यक्ति या संगठन के द्वारा आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर आदि की मांग की जाती है। एक बार नंबर गया तो साइबर ठग आसानी से खाते से रूपये उड़ा लेते हैं। दो माह पूर्व किशनगंज पुलिस ने साइबर ठग गिरोह के मामले में एक साइबर ठग को गिरफ्तार भी किया था। उस समय पकड़े गये आरोपी ने पुछताछ में पुलिस के समक्ष कई खुलाशे किये थे। खुलाशे के बाद पुलिस भी आश्चर्य चकित थी। मामले में जो खुलाशे हुए थे उससे यह बात सामने आयी थी की साइबर ठग गिरोह के सदस्य जिस प्रकार से बैकिंग फ्रॉड जैसी घटना को अंजाम देते हैं। उससे लोग जरा सी भी लापरवाही बरतेंगे तो लोगों की गाढ़ी कमाई से हाथ धोना पड़ सकता है। साइबर ठग हमेशा इस फिराक में रहते हैं। कि लोग थोड़ी लापरवाही करें और उनके खाते से रूपये ट्रांसफर हो जाये। बचाव के लिए पुलिस ने भी यह माना है। कि लोगों को स्वयं भी जागरूक होना चाहिए। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है। कि वे साइबर गु्रपों के माध्यम से लोगों को जागरूक करें।

ऐसे बरतें सतर्कता

गु्रपो में मैसेज के माध्यम से यह बताया जा रहा है कि धोखेबाज फ्रॉड करने के उद्देश्य से एटीएम के अंदर कैमरा स्थापित कर एटीएम पिन नंबर चुराने की फिराक में रहते हैं। इससे बचाव को लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न गु्रपो में मैसेज डालकर लोगों को बचने का तरीका बताया जा रहा है। रूपये निकालते समय अपने एटीएम पिन की सुरक्षा के लिए एटीएम कीपैड को दूसरे हाथों से ढ़क लेना चाहिए। ताकी दूसरा कोई व्यक्ति एटीएम पिन का न देख सके। एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनू ने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत हो तो अपने नजदिकी थाने में जानकारी दे सकते हैं। साथ लोगों को स्वयं भी सतर्कता बरतनी चाहिए।

कई मामले नहीं पहुंचते हैं थाने तक

जिले में साइबर फ्राड का मामला आये दिन उजागर होते रहता है। जिसमें कुछ मामलो में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवायी जाती है। एक माह में साइबर फ्रॉड के आधा दर्जन मामलो में थाने में शिकायत दर्ज करवायी जाती है। लेकिन कई मामलो में लोग थाने मे शिकायत भी दर्ज नहीं करवाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *