सं सु, ठाकुरगंज
आज मंगलवार सुबह ठाकुरगंज अररिया गलगलिया पथ पर अनियंत्रित बस गैस गोदाम के समीप गड्ढे में गिर गयी। घटना कुलीकोटा थाना क्षेत्र के बेसरवट्टी पंचायत की है। बस को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। दुर्घटना में किसी के घायल या किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।