• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारत-नेपाल सीमा से सटे नो मैन्स लैंड में हो रहा है अवैध रुप से मिट्टी व बालू का खनन, प्रशासन मौन।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

इंडो- नेपाल सीमा से सटे ठाकुरगंज अंचल अन्तर्गत गलगलिया थाना क्षेत्र के भातगांव पंचायत के वार्ड नंबर 12 नींबुगुड़ी पासवान टोला में भू- माफियाओं के द्वारा नो मैन्स लैंड में अवैध खनन किया जा रहा है पर सीमा पर तैनात एसएसबी एवं प्रशासन अपने नाक के नीचे चल रहे इस अवैध खनन के खेल पर पूरी तरह आंख मूंदे हुए हैं तथा चुप्पी भी साधे हुए हैं। नेपाल की सीमा से लगभग 100 मीटर के दायरे पर यह अवैध खनन का खेल दिन के उजाले में बेतरकीब चल रहा है। तथाकथित भू- माफियाओं के द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर जेसीबी एवं ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी का खनन किया जा रहा है जिससे सरकार को करोड़ों के राजस्व की हानि हो रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल का कैम्प भी खनन स्थल के समीप ही अवस्थित है, मगर न ही अब तक गलगलिया पुलिस, अंचल प्रशासन और न एसएसबी ही इस अवैध खनन पर भू- माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रही है। ऐसे में इन प्रशासन ईकाईयों पर यह प्रश्न उठता हैं कि भारत- नेपाल सीमा से सटे इस इलाके में आखिर किसके संरक्षण में यह अवैध खनन हो रही है। स्थानीय प्रशासन इस अवैध खनन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती। क्या इन भू- माफियाओं को पदाधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। जिस तरह सरकार को करोड़ों के राजस्व का चूना लगाकर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर खनन किए जा रहे हैं, कई पदाधिकारियों पर भी कई सवालिया निशान खड़े होते हैं।

वहीं स्थानीय ग्रामीण भू- माफियों की भय से कैमरे के सामने में कुछ भी बोलने से हिचकिचाते नज़र आए, मगर कैमरे बंद कर बात करने के लिए कहने लगे। कैमरे बंद करने के बाद ग्रामीणों मो शमशाद, मो अख्तर आलम, इमामुद्दीन, अशफाक आलम, हसीबुर रहमान, सियाराम पासवान, मो अनवर आलम, अशफाक आलम आदि ने बताया कि जमील अख्तर नामक व्यक्ति के द्वारा उक्त अवैध खनन कराया जा रहा है, जो अपने आपको अमीन बोलते हैं और सीओ ठाकुरगंज की परमिशन से खनन करने की बात कह कर मिट्टी खनन करा रहे हैं।

वहीं ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार यहां से मिट्टी एवं बालू जेसीबी के माध्यम से ट्रैक्टरों पर लोड कर भू- माफियाओं के द्वारा क्षेत्र में बन रहे नए फैक्ट्रियों को दिया गया है। यदि इस अवैध खनन पर कुछ कहा जाता है तो तरह- तरह की धमकियां दी जाती है। थाना से लेकर अंचल के संबंधित पदाधिकारियों को इस बात की सारी जानकारियां है पर खनन बदस्तूर जारी है। किसी भी तरह की कोई भी प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हो रही है।

वही इन सारे पहलुओं पर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं उप विकास आयुक्त मनन राम ने उक्त मामले के संबंध में जिला खनन पदाधिकारी को जानकारी देते हुए इसकी जांच की जाने की बात कही।

वहीं अवैध खनन की सूचना पर स्थलीय जांच करने पहुंचे ठाकुरगंज अंचल के राजस्व अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि हमने स्थल निरीक्षण किया और देखा कि यहां पर मिट्टी व बालू का लंबी अवधि से अवैध खनन किया जा रहा है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी को सूचना समर्पित की जाएगी एवं इनके निर्देश पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *