Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भूमि विवाद में हुई मार-पीट के दौरान एक बुजुर्ग की हुई हत्या

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।

भूमि विवाद में मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई। यह घटना पोठिया थाना क्षेत्र के कुसियारी पंचायत अंतर्गत खड़कमन गांव की है। जहां एक दिन पूर्व ही भूमि विवाद के निपटारे के लिए आपस में पंचायती हुई थी और इसमें विवाद का निराकरण भी कर लिया गया था। बावजूद गुरुवार सुबह दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी और इसमें बुजुर्ग नुरूल हक की मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि नुरुल हक एवं फजले करीम के बीच जमीन के कुछ हिस्से को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। जिसे सुलझाने के लिए बुधवार शाम गांव में गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पंचायत की गई। पंचायत में दोनों पक्षों की सहमति से यह फैसला हुआ कि नुरुल हक 25 हजार रुपये फजले करीम को देंगे। ताकि विवाद स्थाई तौर पर समाप्त हो जाए। लेकिन सहमति के बावजूद भी गुरुवार सुबह फजले करीम उक्त जमीन पर खूंटा-खंबा लगाने लगा। जिसे रोकने और मना करने गए नुरुल हक के भाई मु. कमरुल व अन्य के साथ पहले झड़प हुई, जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए। हल्ला सुनकर जब नुरुल हक घटनास्थल पर पहुंचे और भाई को बचाने का प्रयास किया तो कुछ लोग नुरुल हक की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को चाय बागान के नाले में फेंक दिया।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने पोठिया थाना को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। दोनों पक्षों से कई लोग घायल है। पीड़ित पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी जारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *