Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बीएलओ एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित।


सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के परिसर में स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र भवन में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बीएलओ एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सुमित कुमार ने किया। मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 9 दिसंबर तक किया जाना है। इसको लेकर बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सुमित कुमार ने बैठक में मौजुद प्रखंड के सभी 191 बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के प्राप्त निर्देशानुसार आगामी 9 दिसंबर तक 18 से 20 वर्ष के युवाओं एवं नवविवाहित महिलाओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु सारी ताकत झोंक दें। सेंसेक्स के अनुसार नए मतदाताओं का नाम जोड़ने में ठाकुरगंज प्रखंड की स्थिति संतोषजनक नहीं है। अभी भी 20 हजार नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना बाकी है। अभी तक जो भी मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़े जाने का कार्य अपेक्षा के अनुरूप प्रगति नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ अपने पोषक क्षेत्र में यथाशीघ्र दो से तीन दिन में डोर टू डोर सर्वे कर नए मतदाताओं का नाम जोड़ने में अपनी भूमिका का निर्वहन करे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए पीडीएस के डीलरों को भी बीएलओ को सहयोग करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड में लिंगानुपात 932 हैं जो संतोष जनक नहीं है जबकि जिले के अन्य प्रखंडों में लिंगानुपात 970 से अधिक है। इसमें भी कार्य करने की आवश्यकता है।

इस दौरान बीडीओ सुमित कुमार ने बैठक में बीएलओ को नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6, नाम हटाने के लिए प्रपत्र 7 एवं प्रविष्टि में संशोधन के लिए प्रपत्र 8 भरने की प्रक्रिया को लेकर दिशा निर्देश दिए।
बीडीओ ने कहा कि 25 एवं 26 नवंबर को विशेष अभियान दिवस पर सभी बीएलओ को मतदान केंद्र पर मौजूद रहकर अपने कार्य को अंजाम देना है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने सहित अन्य कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। ऐसे बीएलओ पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

बीडीओ सुमित कुमार ने बैठक में आए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को बीएलओ ऐप, वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं वोटर सर्विस पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बताया  कि किसी भी बूथ पर 1500 से अधिक मतदाता होने पर उसे दूसरे मतदान केंद्र में सिर्फ किया जाएगा।

इस मौके प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी अनिल कुमार मंडल, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अजीत कुमार, मनरेगा के पीओ सुशील कुमार सिद्धू, भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, लोजपा के किशनबाबू पासवान, राजद के बैचेन यादव आदि सहित बड़ी संख्या में बीएलओ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *