सारस न्यूज, किशनगंज।
शादी सीजन शुरू होने के साथ ही मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, किशनगंज शराबबंदी को लेकर सजग हो गई है। हाल के दिनों में शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों के दौरान शराब पार्टी होने की सूचना पर विभाग ने सख्त रुख अख्तियार किया है। इसी कड़ी में नगर पंचायत ठाकुरगंज में संचालित आवासीय होटलों, विवाह भवनों, रेस्टोरेंट व ब्लैंकेटों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस दौरान गुरुवार को मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग के निर्देशानुसार मद्यनिषेध गलगलिया जांच चौकी के सहायक अवर निरीक्षक शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में विवाह भवनों और होटलों के बाहर शराबबंदी से जुड़े निर्देश का बोर्ड लगाया गया।
सहायक अवर निरीक्षक शशि रंजन कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार शादी-विवाह के मौसम को देखते हुए नगर सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी विवाह भवनों एवं होटलों पर पूर्ण शराबबंदी के मद्देनजर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की ओर से नजर रखी जा रही है। नगर में संचालित सभी विवाह भवनों व होटलों में शराबबंदी को ले पोस्टर चिपकाया गया।
शशि रंजन कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार शादी-विवाह के लगन को देखते हुए ठाकुरगंज नगर के सभी विवाह भवनों व होटलों पर पूर्ण शराबबंदी के मद्देनजर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। यदि किसी भी विवाह भवन या होटल पर कार्यक्रम के दौरान शराबबंदी का उल्लंघन कर शराब का सेवन करते या भण्डारण करते हुए पाया जाता है तो इसमें संलिप्त व्यक्तियों के साथ-साथ संबंधित विवाह भवन व होटल को सील कर उसके संचालक पर बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत् कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है। शराब पीना, रखना एवं बेचना दंडनीय अपराध है। शराबबंदी कानून के तहत दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठानों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी। इसे लेकर नगर के सभी विवाह भवनों, अतिथि सदनों एवं होटलों के संचालकों को अपने विवाह भवन या होटल पर पूर्ण शराबबंदी का बोर्ड विभाग के निर्देश पर लगाया गया।सहायक अवर निरीक्षक शशि रंजन कुमार ने बताया कि उक्त जागरुकता कार्यक्रम को ले नगर के दिगंबर जैन धर्मशाला, मंत्री धर्मशाला, लाहिड़ी विवाह सदन, वाटिका होटल, ऋतुराज होटल सहित नगर में संचालित अन्य विवाह सदनों में शराबबंदी को ले पोस्टर चिपकाया गया। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि शादी-विवाह कार्यक्रम में आने वाले सभी व्यक्तियों पर नजर रखने तथा शराब का सेवन किए होने या शराब के साथ प्रवेश करने का संदेह होने पर उत्पाद विभाग को सूचित किया जाए ताकि राज्य में लागू शरबबंदी को शत प्रतिशत सफल बनाया जा सके।
इस दौरान सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार, गृह रक्षक पिंकी यादव, मगनू लाल गणेश, विजय हेमब्रम, मो मजहर आदि अन्य विभागीय कर्मी मौजूद थे।