Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महाशिवरात्रि पर्व को ले ठाकुरगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित।


सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व को ले आदर्श थाना ठाकुरगंज थाना में थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत,19वीं वाहिनी एसएसबी बटालियन के सहायक सेनानायक जयप्रकाश कुमार, नपं ठाकुरगंज के कनीय अभियंता कुंदन कुमार सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए कहा थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व के आयोजन के दौरान भगवान शिवजी की बारात शांतिपूर्ण माहौल में निकाली जाएगी।

डीजे एवं विवादास्पद धर्म विशेष गीतों पर प्रतिबंध रहेगा। श्री हरगौरी मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने हेतु मंदिर कमेटी को बेरेकेटिंग का निर्देश दिया कि। इसके साथ इस मौके पर भीड़ का हिस्सा बनकर छिनतई संग अन्य अपराध से श्रद्धालुओं की जानमाल की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर से सोनारपट्टी रोड, ठाकुरगंज हाट, अस्पताल चौराहा, हल्का कचहरी परिसर सहित अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिस अधिकारी सहित पर्याप्त मात्रा में जिला पुलिस बल तैनात रहेंगे। महिला दीर्घा में भीड़ को नियंत्रित करने हेतु महिला पुलिस अधिकारी भी तैनात रहेगे।

इस मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, राजद नेता मुश्ताक आलम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उत्तम दास, भाजपा नेता बिजली प्रसाद सिंह, वार्ड पार्षद अमित सिंहा व सजन कुमार, पार्षद प्रतिनिधि मो खालिक अंसारी व मनोज चौधरी, शिव कुमार यादव, राजेश करनानी, अनिल महराज, विशाल गुप्ता, अशोक गुप्ता आदि सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *