सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
खगड़ा बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय में इंटर सेक्टर फ्रंटियर लेवल महिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुधवार से शुरू हुआ प्रतियोगिता गुरुवार को सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता बीएसएफ की 135वीं बटालियन के द्वारा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में नार्थ बंगाल फ्रंटियर के अंर्तगत आने वाले सभी सेक्टरों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर दिनेश चन्द मजूमदार (रिटार्यड) उप महानिरिक्षक सेक्टर मुख्यालय किशनगंज द्वारा किया गया। महिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में किशनगंज सेक्टर ने 06 गोल्ड और 01 सिल्वर मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया एवं सेक्टर रायगंज ने 01 गोल्ड और 02 सिल्वर मेडल प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। सभी प्रतियोगियों को ब्रिगेडियर दिनेशचन्द मजूमदार (रिटार्यड) उप महानिरिक्षक, क्षेत्रिय मुख्यालय किशनगंज द्वारा मेडल व कप देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा की शारीरिक व मानसिक रूप से पूरी तरह स्वास्थ रहने के लिए खेलकूद सबसे अच्छा तरीका है। मौके पर 135 कमांडेंट नवल सिंह, कमांडेट, 175 वी बटालियन के कमांडेंट आर जवाहर हॉस्दा, 94 वी बटालियन के कमांडेंट राघवेन्द्र सिंह, यीनीत राव, द्वितिय कमान अधिकारी, सेक्टर किशनगंज, उगम दान चरण, द्वितिय कमान अधिकारी 94 वीं वाहिनी, अमोल सिंह राठौड़, द्वितिय कमान अधिकारी, 94वीं वाहिनी, सुर्दशन सिंह, उप कमांडेंट एवं श्री एम.एस. राठौड, उप कमांडेंट 135वीं वाहिनी के अधिकारी व जवान मौजूद थे।