Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महीने बीत जाने के बावजूद बेसरबाटी में अब तक कटाव रोकने के लिए विभाग ने नहीं की कोई पहल: अनुपमा देवी।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज बीते 15 अक्टूबर 2022 को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम को बेसरबाटी पंचायत मुखिया अनुपम देवी ने पत्र लिखकर पंचायत के वार्ड नंबर 9 के बूढ़ीडांगी नदी के कटाव के संबंध में पत्र लिखा था। मगर महीनों बीत जाने के बावजूद अब तक कटाव रोकने के लिए प्रशासन के द्वारा कोई पहल नहीं की गई जिसको लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए मुखिया अनुपम देवी ने कहा कि अगर समय रहते कटाव निरोधी कार्य नहीं किया गया तो आने वाले समय में बूढ़ीडांगी नदी के आसपास रहने वाले घर नदी में समा जाएंगे। हमारे द्वारा लिखे गए पत्र पर अबतक आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं की गई है। जब जिम्मेदार विभाग ही नहीं सुनेंगे तो तो जिले के अधिकारी क्या सुनेंगे।

आपको बताते चलें कि बेसरबाटी पंचायत मुखिया अनुपम देवी अपने पत्र में जिक्र किया है किवहां जो पंचायत निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पंचायत के वार्ड नंबर-09 में बुद्धीडांगी नदी द्वारा बहुत ही बड़ा कटाव हो रहा है जिससे चुरली हाट के 500 घर कटाव के जद में आ गए हैं कुछ घर के कच्ची पर्दा वाली टाटी भी कट गई है जिस कारण भविष्य में लगभग 500 घर कट कर विस्थापित हो जायेंगे। बार-बार अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत को आवेदन दिया गया लेकिन काम हो जाएगा का बहाना बनाकर काम को टाल दिया जाता है।

वहीं इस संबंध में पत्र के माध्यम से बिहार सरकार के आपदा मंत्री को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट करते हुए जल्द से जल्द बांध निर्माण करवाने मांग कि गई थी। वहीं जब इन सारे पहलुओं पर ठाकुरगंज के अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत ने कहा कि हमे कोई आवेदन नहीं मिला है अभी वर्तमान में कहीं पर कटाव नहीं हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *