सारस न्यूज, किशनगंज।
नगर पंचायत ठाकुरगंज को स्वच्छ, सुंदर और बेहतर बनाने का प्रयास नगर प्रशासन द्वारा निरंतर जारी है। इसके अंतर्गत मंगलवार को ठाकुरगंज नगर के इंट्री प्वाइंट में केटीटीजी मार्ग में स्थित आदर्श थाना ठाकुरगंज की चहारदीवारी के किनारे उगे जंगल और घास – फूस हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाया गया। चहारदीवारी से सटे जंगल- झाड़ और घास – फूस को सफाई करायी गई।
नगर प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से साफ-सफाई करवाकर थाने के बाहर की सूरत बदल दी गई। इस संबंध में मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने कहा कि थाना परिसर के बाहर चहारदीवारी से सटे भागों में बरसात में बड़े जंगल – झाड़ उग आए थे, जिससे थाने और नगर की सुंदरता को खराब कर रही थी। बड़े- बड़े झाड़ उग जाने से थाने के चहारदीवारी को कमजोर कर रही थी। साथ ही जंगल झाड़ होने से विषैले कीड़े – मकोड़े का खतरा उत्पन्न होने की संभावना बढ़ रही थी। इसलिए इसकी पूर्ण रूप से साफ- सफाई कराई गई है। वहीं केटीटीजी मार्ग से सटे थाना परिसर की साफ-सफाई का कार्य करवाने से पुलिस अधिकारी व बलों को परिसर में उगे घासफूस से हो रही परेशानी से निजात मिलेगी।
थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने कहा कि थाना के चहारदीवारी के बाहर उगे झाड़ – जंगल को नगर पंचायत ठाकुरगंज द्वारा सफाई करवाई गई है। थाने में तैनात पुलिस अधिकारी व बलों को इससे होने वाले परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।