Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मुख्य पार्षद पद के लिए ठाकुरगंज में 13 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन।

सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज में शुक्रवार को 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। मुख्य पार्षद पद के लिए बेबी देवी व प्रमोद राज चौधरी ने नामांकन किया। उपमुख्य पार्षद पद के लिए पूजा आनंद, सोना देवी व आशालता हेम्ब्रम ने नामांकन किया।

वार्ड पार्षद के लिए वार्ड नंबर दो से संदीप कुमार, वार्ड नंबर तीन से रूपावती देवी, पूनम कुमारी ने चार से, वार्ड पांच से परमजीत मंडल, दिलीप सिंह ने वार्ड नंबर छह से, वार्ड नौ से सुधा व रेखी देवी और वार्ड नंबर 12 से कृष्णनंदन झा ने नामांकन किया। चार एनआर प्रत्याशियों ने कटवाया। हाट दिवस व दर्जनों नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सडक व मुख्य द्वार पर समर्थकों की भीड़ लगी रही।

सड़क पर आवागमन सुचारू रुप से चालू रखने के लिए एआरओ सह सीओ ओमप्रकाश भगत, अधीनस्थ पुलिस अधिकारी विनोद राम, आनंद कुमार दल बल के साथ तैनात रहे। दूसरी ओर नामांकन कार्य को सुचारू रूप से कराने के लिए बीडीओ, पीओ मनरेगा सह एआरओ सुमित कुमार, सुशील सिंधु लगातार निगरानी में तैनात दिखे। गौरतलब है कि 12 वार्डों वाले ठाकुरगंज नगर पंचायत में 10 अक्टूबर को मतदान होना है। चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन की निरोधात्मक कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *