सारस न्यूज, किशनगंज।
मुहर्रम को ले ठाकुरगंज प्रखंड सह अंचल के सभी थाना क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के संधारण सहित कई आवश्यक मुद्दों पर प्रखंड कार्यालय के बिसवान कोंफ्रेसिंग कक्षा में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, बीपीआरओ अजीत कुमार, राजस्व अधिकारी मनीष कुमार चौधरी, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु आदि मुखी रुप से मौजुद थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम श्रीकांत शास्त्री ने मोहर्रम में सांप्रदायिक सद्भाव, सामाजिक सौहार्द और कानून- व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।
मोहर्रम पर निकलने वाले ताजिया को लेकर सजग रहने, सभी थानों में शांति बनाये रखने, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट न डालने तथा जुलूस और ताजिया को प्रशासन से अनुमति लेकर ही निकालने के निर्देश दिए गए। साथ ही लोगों से अपील करने की बात कही गई कि लोग भी असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखे, कोई भी अवांछित सूचना पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। माहौल बिगाड़ने वालों और गलत अफवाह फ़ैलाने वालों व अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। प्रखंड क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नकेल कसते हुए सभी तरह के एहतियात बरतें। डीएम ने प्रखंड के सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिबद्धता के साथ कर्तव्य-निर्वहन करने का निदेश दिया।
वहीं उक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा, ठाकुरगंज अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह, पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार, गलगलिया थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी, सुखानी थानाध्यक्ष रामलाल भारती आदि सहित अन्य ने थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।