सारस न्यूज, किशनगंज।
गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरिया गांव के बगल बहने वाली मेची नदी के धार में अचानक जल स्तर बढ़ने से 36 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान पथरिया पंचायत वार्ड नं 5 पथरिया गांव के निवासी सुभाष कुमार महतो पिता भरोस महतो के रूप में की गई हैं। उक्त बातों की जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक सुभाष कुमार महतो मंगलवार को देर शाम खेत का काम देखकर लौट रहा था कि नदी पार करते वक्त एक गड्ढे में जा गिरा। मृतक के स्वजन नदी में अपने स्थानीय स्रोतों से रातभर ढूंढ़ते रहे पर युवक का शव बुधवार की सुबह उसी स्थान से बाहर निकला जहां वह गहरे गड्ढे में डूबा था। घटना की सूचना पर गलगलिया पुलिस बुधवार को सुबह घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया। उसके बाद कागजी कार्रवाई के बाद गलगलिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को स्वजनों को सौंप दिया गया।
वहीं युवक की मौत के बाद युवक के घर में कोहराम मच गया। पत्नी ललिता देवी, दो पुत्र व एक पुत्री सहित माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था। स्वजनों के क्रंदन से गांव के लोगों में भी शोक व्याप्त हैं। वहीं इस संबंध में सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि उक्त घटना की सूचना मिली है। संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी को भेज कर घटना के संबंध में रिपोर्ट ली जाएगी। आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशानुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट, संबंधित थाने में दर्ज केस आदि सहित अन्य दस्तावेजों को उतराधिकारी द्वारा सुपर्द किए जाने के उपरान्त मुआवजा राशि भुगतान कर दी जाएगी।