सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम तहत गुरुवार को ठाकुरगंज प्रखंड के दल्लेगांव पंचायत के वार्ड 04 के धोबीभिट्टा गांव में किसान चौपाल आयोजित कर आम जनता के बीच केन्द्र सरकार के द्वारा आमजनों के बीच चलाएं जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पिछले नौ सालों में भारत के लोगों के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचा रही है।
वहीं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री बिजली प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश का विकास कर रहे है। इन नौ सालों के अंदर जो योजना बनी हर अंतिम व्यक्ति के लिए बनाई गयी। सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखकर योजना बनाई गयी और उसी का परिणाम है कि स्वच्छ भारत, उज्जवला योजना, अभियान के तहत हर घर शौचालय निर्माण कार्य, विधुत कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपये का लाभ, वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ, 80 करोड़ देशवासियों के लिए मुफ्त अनाज उपलब्ध कराना, जैसे सैकड़ो जनहित के कार्य किये गए है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी क्षेत्र, समाज या किसी धर्म को देखकर विकास की बात नही करते।
इसी दौरान हम्रेन नारायण गणेश, भवक लाल गणेश, नरेंश मुखिया, गौरी शंकर प्रसाद, हैरीन गणेश, सुखदेव राय, देवलाल गणेश, उपेंद्र राय, धुनिलाल गणेश, हरिमनि देवी, पुतुल राय इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे।
