Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मो. हुसैन आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज ठाकुरगंज में शिक्षक प्रतिनिधि के पद पर प्रो मो आरिफ निर्विरोध निर्वाचित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मो हुसैन आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज, ठाकुरगंज में शिक्षक प्रतिनिधि (टीचर रिप्रेजेंटेटिव) के रुप में प्रो मो आरिफ (अर्थशास्त्र विभाग) को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य अबरार आलम ने बताया कि शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव के लिए नामांकन की तिथि 18 मई 2023, आपति दर्ज कराने की तिथि 19 मई 2023 तथा चुनाव की तिथि 20 मई 2023 निर्धारित किया गया था। उन्होंने बताया कि कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि पद पर दो शिक्षको प्रो मो आरिफ विभाग (अर्थशास्त्र ) एवं प्रो हसीब आलम विभाग (गणित) ने नामांकन किया था। प्रो हसीब आलम के नामांकन में प्रस्तावक एवं सर्मथक का नाम नहीं होने के कारण उनके नामांकन को अवैध घोषित किया गया। चुनाव की तिथि 20 मई 2023 को निर्वाचन की तिथि तक मात्र प्रो मो आरिफ का नामांकन वैध पाया गया। निर्वाचन के नियम व परीनियाम का पालन करते हुए प्रो मो आरिफ को विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक प्रो० (डॉ) इश्तियाक अहमद (वाणिज्य विभाग) पूर्णियाँ कॉलेज पूर्णियाँ एवं महाविद्यलय के शिक्षकों की उपस्थिति में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

बताते चलें कि शनिवार को मो हुसैन आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज ठाकुरगंज में शिक्षक प्रतिनिधि पद पर चुनाव की प्रक्रिया कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी अबरार आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ था। चूंकि प्रो हसीब आलम के नामांकन में प्रस्तावक एवं सर्मथक का नाम नहीं होने के कारण उनके नामांकन को अवैध घोषित कर दिया गया था। वहीं शिक्षक प्रतिनिधि प्रो मो आरिफ के निर्विरोध निर्वाचित चुन लिए जाने के बाद सभी शिक्षकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *