Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

युवा जदयू जिलाध्यक्ष बने मो मसूद, ठाकुरगंज पहुंच छात्र नेता प्रशांत पटेल से की मुलाकात।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

किशनगंज युवा जदयू जिलाध्यक्ष बनने के बाद ठाकुरगंज पहुंच नवनिर्वाचित युवा जदयू जिलाध्यक्ष मो० मसूद आलम ने जदयू छात्र नेता प्रशांत पटेल से मुलाकात कर जिले में युवा जदयू के संगठन को मजबूत बनाने को लेकर विचार विमर्श किया। वहीं मीडिया से बात करते हुए नवनिर्वाचित युवा जदयू जिलाध्यक्ष मो० मसूद आलम ने बताया कि मैंने जब से होश संभाला है तब से देखा है कि युवा नाम से कुछ है ही नहीं, तब मैंने सोचा कि युवा के लिए कोई सोच नहीं रहा है। युवाओं के लिए खुद युवाओं को सोचना पड़ेगा इसलिए मैं युवाओं के लिए आया हूं। मेरी कोशिश रहेगी कि हमारे जिले के जितने भी युवा है सबको साथ में लेकर चलूं। वहीं मो. मसूद ने किशनगंज से युवा जदयू जिलाध्यक्ष बनने पर युवा जदयू छात्र नेता प्रशांत पटेल का आभार व्यक्त किया‌।

वहीं कहा कि मैं ईमानदारी से मेहनत करके मजबूत टीम बनाउंगा युवाओं का मुझे काफी प्रयास करके जिलाध्यक्ष बनाया खासकर नीतीश पटेल एवं अन्य युवा जदयू के पदाधिकारियों ने मुझे पर जो विश्वास करके मुझे इस पद पर नियुक्त किया है उन सभी के विश्वास पर खड़ा उतरूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *