सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
रविवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में चल रहे बी डिवीजन लीग सत्र 2022-23 का फाइनल मैच यूनाइटेड क्रिकेट क्लब किशनगंज ने ठाकुरगंज क्लब को 42 रनों से पराजित कर कप पर अपना कब्जा जमाया या।
सर्वप्रथम ठाकुरगंज क्लब के कप्तान विशाल राय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। युनाइटेड क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक कप्तान पिंकु कुमार साह ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 61 रन, शाहिल रेजा ने नाबाद 14, मनोज कुमार ने 13 एवं अमन साह ने 12 रनों का योगदान दिया। वहीं ठाकुरगंज क्लब के गेंदबाज विक्रम पासवान ने 3, बबलू साह एवं मनोज यादव ने 2- 2 विकेट झटके।

वहीं जीत के लिए 146 रनों का पीछा करने उतरी ठाकुरगंज क्लब की टीम ने 16 ओवर में मात्र 102 रन ही बना पाई। ठाकुरगंज क्लब की ओर से आशीष आचार्य ने 25 रन, मोहसिन रेजा ने 17 एवं कप्तान विशाल राय ने 14 रनों का योगदान दिया। वहीं युनाइटेड क्रिकेट क्लब किशनगंज की ओर से सुभम जैन, साहिल रेजा एवं फरहान शाही ने 3-3 विकेट एवं अमन साह ने 1 विकेट हासिल की। वहीं बल्लेबाजी में 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने पर युनाइटेड क्रिकेट क्लब के कप्तान पिंकु साह को मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। विजेता टीम को पूर्व मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी, अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, ठाकुरगंज क्लब के उपाध्यक्ष बाबुल दे एवं कोषाध्यक्ष प्रदिप्ता दत्ता ने तथा उपविजेता टीम ठाकुरगंज क्लब को टीसीसी के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सुमन भारती, स्वाती राय एवं विमल सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
वहीं फाइनल मैच में अंपायर के रुप में राजकुमार डोगरा एवं नजलेश कुमार, कमेंटेटर की भूमिका में जयदीप बनर्जी एवं राजा कुंडू तथा स्कोरर के रुप में मयूरेश किसलय ने अपनी भूमिका निभाई। वहीं केडीसीए बी डिविजन के लीग सीजन को सफल आयोजन करने में ठाकुरगंज क्लब के सचिव बीरबल महतो, उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव अयन चौधरी, नवीन चौधरी, मोहसिन रजा, बिट्टू सिंह, विशाल राय, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, गोल मंडल, शुभम सिल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के अन्य सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।