सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को 19वीं वाहिनी मुख्यालय ठाकुरगंज में रक्षाबंधन के अवसर पर इंडो नेपाल बॉर्डर पर देश की सुरक्षा में तैनात सैनिक भाइयों की कलाइयों पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय इकाई ठाकुरगंज की ब्रह्मकुमारी दीदियों ने राखी बांधकर देश की सुरक्षा का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर एसएसबी जवान भाइयों ने भी ब्रह्मकुमारी दीदियों को आशीर्वाद दिया और उनके साथ देश को सुरक्षित रखने की कसमें खाईं।
इस मौके पर 19वी वाहिनी सशत्र सीमा बल ठाकुरगंज के कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने ब्रम्हाकुमारी संस्था के प्रभारी ब्रह्मकुमारी शारदा दीदी एवं उनके सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने बताया कि रक्षा बंधन के अवसर पर ब्रह्मकुमारी दीदी यहाँ आकर सभी जवानों को उनकी बहन पास न होने का एहसास दिलाया। उन्होंने कहा कि सरहद के साथ बहनों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इस शुभ अवसर पर बहनों ने हमारी खाली कलाई को भर दिया। बहनों के स्नेह और प्रेम की डोर से हमारी ताकत और बढ़ गई। उन्होंने सभी बहनों को जीवन भर खुश रहने की शुभकामनाएं दीं। इस क्रम में सर्वप्रथम ब्रह्मकुमारी शारदा दीदी ने कमांडेंट मधुकर अमिताभ के कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु और सफलता के लिए प्रार्थना की। इसके उपरांत उपस्थित एसएसबी के सभी अधिकारियों एवं जवानों की कलाई पर राखी बांधा एवं सभी जवान भाइयों को मिठाइयाँ दी गयी।
इस मौके पर ब्रह्मकुमारी शारदा दीदी ने जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाने का उद्देश्य पर कहा कि जवानों को यह महसूस न हो कि ऐसे महत्वपूर्ण दिन पर उनकी बहनें उनके साथ नहीं हैं। हमारे देश के वीर सैनिक सरहद की सुरक्षा में अपने घरों से हजारों किलोमीटर दूर तैनात रहते हैं। रक्षाबंधन के पर्व पर अपने घर नहीं लौट पाते हैं। उनके साथ ये पर्व मनाने का सौभाग्य मिलना गौरव की बात है। इस शुभ अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी अनूप रोबा कछप, उप कमांडेंट रविकान्त द्विवेदी, सहायक कमांडेंट सुनील कुमार, सहायक कमांडेंट जयप्रकाश कुमार, सहयाक कमांडेंट एस ए सिकंदर सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी एवं एसएसबी जवान मौजूद थे।