• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठाकुरगंज में चल रही है राज्य व्यवसायिक परीक्षा

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बेसरबाटी पंचायत के चुरलीहाट में अवस्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई ठाकुरगंज में राज्य व्यवसायिक परीक्षा (एससीवीटी) मई – 2022 शुरु की गई हैं। गुरुवार को प्रथम पाली में एक वर्षीय व्यवसाय सत्र 2020-21 तथा द्वितीय पाली में द्वि-वर्षीय व्यवसाय सत्र 2019-21 के नामांकित एवं पूर्ववर्ती प्रशिक्षणार्थियों ने वर्कशॉप गणना एवं विज्ञान व्यवसाय के व्यवहारिक परीक्षा दी। परीक्षा केंद्र में केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केंद्र के प्रमुख के द्वार पर प्रवेश पत्र व वैध प्रमाण पत्र को देखकर प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करते समय गेट पर केंद्र में तैनात सुरक्षाबलों ने तलाशी ली। उक्त परीक्षा 2 मई से शुरू की गई थी। 2 मई को इंजीनियरिंग ड्रॉइंग तथा 4 मई को में वेल्डर व डीजल की सैद्धांतिक (थ्योरी) की परीक्षा ली गई थी।

सामान्य आईटीआई ठाकुरगंज एवं महिला आईटीआई में नामांकित व अध्ययनरत तथा पूर्ववर्ती 158 प्रशिक्षणार्थियों ने छः ट्रेड- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, आईसीटीएसएम, वेल्डर एवं मैकेनिकल डीजल ट्रेडों में परीक्षा दे रहे हैं। उक्त बातों की जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक अरविंद आलोक ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में राजकीय आईटीआई ठाकुरगंज में राज्य व्यवसायिक परीक्षा ली जा रही है। यह परीक्षा 2 मई से शुरू होकर 13 मई तक चलेगी। उक्त परीक्षा के कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने तथा परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु ठाकुरगंज के प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार की प्रतिनियुक्ति स्टैटिक पदाधिकारी के रूप में डीएम किशनगंज के आदेश पर की गई है। इसके अलावा परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण करने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु उड़नदस्ता दल के रूप में श्रम अधीक्षक, किशनगंज वीरेंद्र कुमार महतो की प्रतिनियुक्ति की गई है।

बताते चलें कि आईटीआई में दो पाठ्यक्रम चलते हैं। एक भारत सरकार से जुड़ा एनसीवीटी पाठ्यक्रम और दूसरा राज्य सरकार से जुड़ा एससीवीटी पाठ्यक्रम। एनसीवीटी एक राष्ट्रीय स्तर का पाठ्यक्रम है जो पूरे देश के लिए मान्य होता है जबकि एससीवीटी राज्य स्तर का पाठ्यक्रम है जो केवल अपने राज्य तक ही सीमित व मान्य है। दोनों ही पाठयक्रम का प्रशिक्षण आईटीआई ठाकुरगंज में दी जाती है एवं वार्षिक परीक्षाएं भी करायी जाती हैं। 
वहीं परीक्षा के सफल संचालन में मुख्य अनुदेशक श्रवण कुमार, अनुदेशक संजीव कुमार, विजय कुमार, राहुल कुमार, वरुण ठाकुर, शंकर प्रसाद सिंह, रमेश साह, प्रमोद सिंहा आदि ने अपनी महत्ती भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *