• Sat. Dec 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज में टैलेंट सर्च मैथमेटिक्स के ऑनलाइन टेस्ट परीक्षा में 946 परीक्षार्थी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रविवार को प्रखंड ठाकुरगंज के बेसरबाटी पंचायत में अवस्थित राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च मैथमेटिक्स 2022 के दो दिवसीय ऑनलाइन टेस्ट परीक्षा का समापन हुआ है। विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार सरकार अंतर्गत बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में आयोजित उक्त परीक्षा में 47.41 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय पर परीक्षा प्रारंभ होने के लिए एक घंटा पूर्व सभी परीक्षार्थी की उपस्थिति दर्ज कराई गई।

परीक्षा भवन में परीक्षार्थियों को अपने लैपटॉप या मोबाइल के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना पड़ा। ब्लू या ब्लैक पेन के अतिरिक्त कोई अन्य सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं थी। इस संबंध में परीक्षा केंद्र नियंत्रक प्रो सिकंदर कुमार ने बताया कि श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स परीक्षा 2022 में जिले भर से कुल 1995 विद्यार्थियों ने निबंधन कराया था जिसमें 946 अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई।

शनिवार को वर्ग छः से आठ तथा रविवार को वर्ग नौवीं से12वीं तक अध्ययनरत छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। शनिवार को आयोजित परीक्षा में वर्ग छः से 246 में से 75, वर्ग सातवीं में 296 में से 145 एवं वर्ग आठवीं से 432 में 211 तथा रविवार को आयोजित परीक्षा में वर्ग नौ में 500 में से 242, वर्ग दसवीं से 387 में से 222, वर्ग 11वीं में 42 में से 18 एवं वर्ग 12वीं में 92 में से 33 कुल 946 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।

राजकीय पॉलीटेक्निक किशनगंज के प्राचार्य ई चित्तरंजन कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर आनलाइन माध्यम से में ली गई इस परीक्षा में सभी सरकारी एवं निजी मध्य, माध्यमिक, उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय के अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 25 प्रश्न पूछे गए। इसके लिए 60 मिनट का समय निर्धारित था। प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के थे जिसमें किसी प्रकार की नकारात्मक अंक निर्धारित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र हिंदी व अंग्रेजी दोनों में थे। इस परीक्षा में प्रत्येक वर्ग स्तर के लिए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान यानी कुल सात वर्गों में 21 छात्र-छात्राएं चयनित किए जाएंगे।

इसके बाद राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर 22 दिसंबर को सभी वर्ग में जिले में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को राज्य स्तर पर इंदिरा गांधी तारामंडल, पटना में सम्मानित किया जायेगा तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को इसी राजकीय पॉलिटेक्निक में ही नगद पुरस्कार, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।

वहीं इस परीक्षा को सफल बनाने में राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज के ई. रविरंजन कुमार, ई. अरिंदम घोष, ई. रोहित कुमार, प्रो प्रवीण कुमार, प्रो शेखर विश्वास, प्रो रवि कुमार सिंहा, प्रो मुकेश कुमार, प्रो उमेश कुमार सहित संस्थान के वॉलिंटियर्स के रूप में सीनियर प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *