सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।
इन दिनों कुर्लीकोट थानाक्षेत्र स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अपने शिक्षा के कारण नहीं विवादों के कारण चर्चा में है। विगत महीना दो से तीन बार हंगामा और मारपीट की घटना सामने आई है। बुधवार की रात्रि आठ व नौ बजे के बीच कॉलेज के समीप हंगामा होने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। कॉलेज के बाहर दो युवक व कुछ महिला घायल अवस्था में थी।
घायलों ने बताया कि कॉलेज के शिक्षकों द्वारा उनके अध्ययनरत छात्र प्रणव भारती के पिटाई के बाद पूर्णिया के कसबा से मामले की जानकारी लेने आये थे। लेकिन प्रिंसिपल व शिक्षकों ने उनके दोनों पुत्रों संग बेटी-दामाद की पिटाई करके बाहर निकाल दिया। इसकी सूचना लोगों ने कुर्लीकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान को दी। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष दल-बल संग पहुंचकर मामले को शांत कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं की है।
बेसरवाटी के उपमुखिया रंजन कुमार व स्थानीय लोगों ने कहा इस तरह की घटना से शांत क्षेत्र अशांत होने लगा है। राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्र प्रणव भारती के पिता रामप्रसाद साह कसबा निवासी ने बताया कि प्रिंसिपल के इशारे पर छात्रों द्वारा मेरे परिजनों पर हमला किया गया। जिसमें पत्नी व बेटी को चोटे आई हैं।
मेरे दूसरे बेटे प्रंणाशु के सीर पर चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गया। जिसका इलाज मैक्स पूर्णिया में चल रहा है। जबकि दामाद सिलीगुड़ी में इलाजरत है। वहीं प्रिंसपल प्रो. चितरंजन कुमार ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि प्रणव भारती पर कॉलेज की एक छात्रा ने अश्लील मैसेज भेजने व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। बुधवार रात्रि उसके परिजनों संग दर्जनों लोग कॉलेज में घुसकर आवास पर आकर मारपीट किया। उन्होंने कहा शिकायत थाने में करेंगे।